बरेली: मामूली विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

सीबीगंज। चंदपुर जोगियान गांव में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिससे एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित किसी तरह थाना सीबीगंज पहुंचा। आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी। चंदपुर जोगियान निवासी शमशेर पुत्र शब्बीर ने बताया कि बिलाल पुत्र शमशाद विक्की आशु मुन्ना निवासी सरनिया ने मेरे घर …
सीबीगंज। चंदपुर जोगियान गांव में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिससे एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित किसी तरह थाना सीबीगंज पहुंचा। आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी।
चंदपुर जोगियान निवासी शमशेर पुत्र शब्बीर ने बताया कि बिलाल पुत्र शमशाद विक्की आशु मुन्ना निवासी सरनिया ने मेरे घर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो वह लाठी-डंडों से लैस होकर पीटने लगे जिससे छेदा शाह शमशेर शब्बीर घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घायल हुए लोग थाना सीबीगंज पर पहुंचे और पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत सौंपी है। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।