लखनऊ: सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी…

लखनऊ। योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई शहर, रेलवे स्टेशन के नाम बदले हैं। अब अलीगढ़, फिरोजाबाद और देवबंद के बाद सुल्तानपुर का नाम बदले जाने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐतिहासिक तथ्यों को देखते हुए जिले का नाम बदलने की सिफारिश की गई है। सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर …
लखनऊ। योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई शहर, रेलवे स्टेशन के नाम बदले हैं। अब अलीगढ़, फिरोजाबाद और देवबंद के बाद सुल्तानपुर का नाम बदले जाने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐतिहासिक तथ्यों को देखते हुए जिले का नाम बदलने की सिफारिश की गई है। सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर रखने की तैयारी की जा रही है। लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिले के नाम को लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था। इसके बाद राजस्व परिषद ने ये प्रस्ताव दिया है। योगी सरकार की कैबिनेट नाम बदलने को लेकर अंतिम फैसला करेगी।
आपको बताते चलें, त्रेता युग में भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी कुश भवनपुर हुआ करती थी। कुश के आगे की पीढ़ियों ने द्वापर तक यहां राज किया और कौरव सेना की ओर से युद्ध भी किया। उसी युद्ध में वो वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसके बाद से कुश भवनपुर को सुल्तानपुर कहा जाने लगा।