हल्द्वानी: कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, कॉलेज प्रशासन को पता ही नहीं…

हल्द्वानी: कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, कॉलेज प्रशासन को पता ही नहीं…

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातक और परास्नातक की परीक्षा शुरू होने में अब मात्र चार दिन ही शेष बचे हैं। पर कितने परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इसकी जानकरी अब तक कॉलेज प्रशासन को नहीं हो सकी है। ऐसे में कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ इतने कम दिनों में परीक्षा की तैयारी ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातक और परास्नातक की परीक्षा शुरू होने में अब मात्र चार दिन ही शेष बचे हैं। पर कितने परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इसकी जानकरी अब तक कॉलेज प्रशासन को नहीं हो सकी है। ऐसे में कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ इतने कम दिनों में परीक्षा की तैयारी ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।

कॉलेज प्रशासन के अनुसार परास्नातक के चतुर्थ सेमेस्टर सहित स्नातक की परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू हो जाएंगी। इनके परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। एमबीपीजी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ. नवीन भगत ने बताया कि परास्नातक के करीब एक हजार और स्नातक के करीब 32 सौ से अधिक विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। पर अभी इसकी सूची नहीं आई है। 27 अगस्त को परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि है।

उसके बाद ही विवि से यह साफ हो सकेगा कि परीक्षा में कितने विद्यार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कोविड गाइडलाइन के तहत परीक्षा की तैयारी करनी है। ऐसे में जहां हाल में 40 से 60 परीक्षार्थी बैठते थे, वहां उनकी संख्या सीधे आधी की जाएगी। कोविड नियमों का पालन हो सके, इसके लिए अन्य और भी व्यवस्थाओं को किया जाना है।

यह सब तैयारी 31 अगस्त तक पूरी करनी है। यूनिवर्सिटी से परीक्षार्थियों की सूची जारी होने के बाद तैयारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। विवि से जो निर्देश मिल रहे हैं, उसके तहत तैयारी पूरी की जा रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद