लखनऊ: ऑडिट रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नियम विरुद्ध बीबीएयू ने किया सिक्योरिटी टेंडर

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक के बाद एक नए मामला ज़ोर पकड़ रहा हैं। जल्द में हुआ 2018- 2020 के वित्तीय ऑडिट की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ हैं। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 2019 में हुए विश्विद्यालय के सिक्योरिटी टेंडर में अनियमितता सामने आई हैं। रिपोर्ट में लिखा हैं कि विश्विद्यालय …
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक के बाद एक नए मामला ज़ोर पकड़ रहा हैं। जल्द में हुआ 2018- 2020 के वित्तीय ऑडिट की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ हैं। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 2019 में हुए विश्विद्यालय के सिक्योरिटी टेंडर में अनियमितता सामने आई हैं। रिपोर्ट में लिखा हैं कि विश्विद्यालय ने सामान्य वित्तीय नियमावली (जी०एफ०आर नियम) के विरुद्ध जाके एसआईएस एजेंसी को टेंडर दिया हैं। बता दे इसी सेक्युरिटी टेंडर को लेके विश्विद्यालय को उच्च न्यायालय ने न्यायालय की अवमानना के लिए नोटिस जारी की थी।
नियम अनुसार खारिज होनी थी बिड
टेंडर के वित्तीय बिड खुलने पे तीन एजेंसी ने सेम प्राइस कोट किया था। जिससे तीनो एजेंसी एल 1 में आगयी थी।
जिसपे बीबीएयू प्रशासन ने एस०आई०एस को इस लिए टेंडर दे दिया क्योंकि वो एजेंसी बाकी दोनों एजेंसी से ज़्यादा नामी थी और कुछ अलग सर्विस देने के लिए राजी होगयी थी। वही सामान्य वित्तीय नियमावली 2017 के अनुसार एक टेंडर में जितनी कंडीशन होती हैं उससे अतरिक्त सर्विस को लेके किसी एजेंसी को टेंडर नहीं दिया जा सकता हैं। ऐसी इस्तिथि में विश्विद्यालय को वित्तीय बिड खारिज कर के पुनः आवेदन लेना चाहिए था।
टेंडर वितरण में अनियमितता के स्पष्टिकरण पे विश्विद्यालय मौन
ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार टेंडर वितरण में अनियमितता पे जब विश्विद्यालय से जवाब मांगा गया तो बीबीएयू के अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। वही एजेंसी के इनकम टैक्स काटने से संबंधित दस्तावेज मांगने पे भी विश्विद्यालय ने कोई कोई कागज़ प्रस्तुत नहीं किए।