काशीपुर: अल्ली खां में चल रही बर्फ फैक्ट्री सील

काशीपुर: अल्ली खां में चल रही बर्फ फैक्ट्री सील

काशीपुर, अमृत विचार। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) के बिना अनुमति प्रमाण पत्र के संचालित की जा रही एक बर्फ फैक्ट्री को नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने सील कर दिया। नवंबर 2020 को ही प्रदूषण मानकों की अनदेखी और अमोनिया गैस के रिसाव की खतरे का देखते हुए परगना मजिस्ट्रेट ने आदेश देकर फैक्ट्री को …

काशीपुर, अमृत विचार। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) के बिना अनुमति प्रमाण पत्र के संचालित की जा रही एक बर्फ फैक्ट्री को नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने सील कर दिया। नवंबर 2020 को ही प्रदूषण मानकों की अनदेखी और अमोनिया गैस के रिसाव की खतरे का देखते हुए परगना मजिस्ट्रेट ने आदेश देकर फैक्ट्री को बंद करने या इसे सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए थे।

रईस अहमद की अल्ली खां इलाके में बर्फ फैक्ट्री है। फैक्ट्री में अनियमितता और नियमों के उल्लंघन को लेकर वर्ष 2013 में शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में 2013 में रिसाव को लेकर प्रभारी निरीक्षक से कराई गई जांच आख्या में जनवरी 2013 में अवगत कराया गया कि अमोनिया गैस का संभावित खतरा इस इलाके में बना हुआ है।

फैक्ट्री के संचालन में अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं प्राप्त किया गया है। 18 जून 2013 को परगना मजिस्ट्रेट काशीपुर द्वारा वाद में रजिस्टर कर सर्शत आदेश में रईस अहमद को व्यवसाय अन्यत्र लगाने या अपनी आपत्ति दर्ज कराने की बात कही गई थी। मामले में फैक्ट्री मालिक और शिकायतकर्ता द्वारा अपने-अपने पक्ष रखे गए।

वर्ष 2020 में राजस्व टीम और पीसीबी की रिपोर्ट के हवाले पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन परगना मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री को बंद करने या इसके किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा का कहना है कि फैक्ट्री स्वामी को कई नोटिस भी भेजे गए लेकिन संचालन बंद न करने की स्थिति में नायब तहसीलदार की उपस्थिति में फैक्ट्री को सीज कर दिया गया।

ताजा समाचार

बरेली: पांच साल से मीटरों में गड़बड़ी का खेल, कई करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका
IAS अभिषेक के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव- इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है
KGMU: सावधान तीमारदार! आपके पर्स और सामान पर नशेड़ियों की नजर, स्मैकियों पर पुलिस की नरमी उठा रही सवाल
लखनऊ: बेटी से खाने में नमक ज्यादा हो गया तो पिता ने उठाया यह आत्मघाती कदम
बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित
UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट