अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का होगा समाधान

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से हो सके। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देश्यीय कैंपों का आयोजन कर उन्हें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिए जाने और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कोई कोर …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से हो सके। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देश्यीय कैंपों का आयोजन कर उन्हें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिए जाने और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को छोटी छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े। इसलिए प्रत्येक विकास खंड में शिविरों की तिथि घोषित की गई है।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे विधायक महेश नेगी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने कहा कि दूरदराज के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए इस तरह के शिविर मील का पत्थर साबित होंगें। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। शिविर में कुल अस्सी समस्याएं दर्ज कराई गई। जिनमें से अधिकांश राशन कार्ड ऑनलाइन न होने, कई यूनिट निरस्त कर दिए जाने और सस्ता गल्ला की दुकानों में रेट लिस्ट से संबंधित थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी खुली बैठकों का आयोजन कर राशन कार्ड ऑनलाइन किए जाने व छूट चुके लोगों के नाम सूची में दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीएम ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़कों कटान के दौरान हुए नुकसान का मुआवजा न दिए जाने व छूट चुके गांवों को विभिन्न योजनाओं में सम्मिलित करने के निर्देश भी दिए।
विशेष अभियान के तहत 120 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए। जिनमें 52 मानसिक रूप से अस्वस्थ दिव्यांग शामिल रहे। 48 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया और 35 दिव्यांगों के आधार कार्ड बनाए गए। दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण भी वितरित किए गए। शिविर में सीडीओ नवनीत पांडे, ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, नपं अध्यक्ष मुकुल साह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।