बेबो ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों मांगे थे सीता के रोल के लिए 12 करोड़

बेबो ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों मांगे थे सीता के रोल के लिए 12 करोड़

मुंबई। करीना कपूर खान इन दिनों अपने छोटे बेटे के नाम को लेकर काफी सुर्खियो में थीं। करीना और सैफ हर बार अपने बच्चों के नाम को लेकर फैंस के सवालों से घिर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला करीना कपूर के सिथ तब हुआ था जब उन्होंने सीता माता के रोल के लिए 12 …

मुंबई। करीना कपूर खान इन दिनों अपने छोटे बेटे के नाम को लेकर काफी सुर्खियो में थीं। करीना और सैफ हर बार अपने बच्चों के नाम को लेकर फैंस के सवालों से घिर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला करीना कपूर के सिथ तब हुआ था जब उन्होंने सीता माता के रोल के लिए 12 करोड़ की फीस चार्ज की थी। इस खबर के बाद सभी लोग एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था। करीना ने 12 करोड़ की फीस एकदम से बढाई थी। फैंस ने करीना को फिल्म से हटाने की मांग भी की था।

अपको बता दें अब जाकर करिना ने इस पूरे मामले पर अपना चिप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सीता माता के रोल के लिए इस फारी फिस की बात को सच बताया है। करीना सो जब पूछा गया कि क्या उन्होंने 12 करोड़ फीस भी मांग की थी? तब एक्ट्रेस ने सिर हिलाया और ‘हां, हां…’ कहा। करीना की इस मांग को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। लोगों का कहना था कि करीना ने सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।