हल्द्वानी: रामगढ़ ब्लॉक के दूरस्थ गांव ल्वेशाल में खुला ‘विलेज लीगल एड क्लीनिक एंड स्पॉट सेंटर’

हल्द्वानी: रामगढ़ ब्लॉक के दूरस्थ गांव ल्वेशाल में खुला ‘विलेज लीगल एड क्लीनिक एंड स्पॉट सेंटर’

नैनीताल, अमृत विचार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान खान ने शनिवार को रामगढ़ के दूरस्थ गांव ल्वेशाल में ‘विलेज लीगल एड क्लीनिक एंड स्पॉट सेंटर’ का उद्घाटन ने रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि ल्वेशाल सेंटर में तीन पैरा लीगल वॉलंटियरों हरेंद्र सिंह भंडारी, त्रिलोचन तिवारी,  नंदा …

नैनीताल, अमृत विचार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान खान ने शनिवार को रामगढ़ के दूरस्थ गांव ल्वेशाल में ‘विलेज लीगल एड क्लीनिक एंड स्पॉट सेंटर’ का उद्घाटन ने रिबन काटकर किया।

उन्होंने कहा कि ल्वेशाल सेंटर में तीन पैरा लीगल वॉलंटियरों हरेंद्र सिंह भंडारी, त्रिलोचन तिवारी,  नंदा बल्लभ को नामित किया है। इस सेंटर में तीन रजिस्टर आगंतुक, उपस्थिति, कार्रवाई रजिस्टर होगा। प्रत्येक माह के अंत में ग्राम प्रधान इस रजिस्टर सत्यापित करेगा।

इस दौरान ग्राम प्रधान दीप चंद्र तिवारी, रिटेनर एडवोकेट सोहन तिवारी,  एसओ कुलदीप सिंह,  एई लोनिवि सुरेश चंद्र,  अवर अभियंता वीरेन्द्र सिंह दानू,  हरेंद्र सिंह भंडारी,  देवेंद्र महरा,  महेश कुमार, पुष्कर नेगी, महेश कुमार, हीरा सिंह,  मनोज,  सुबोध कुमार,  शंकर लाल,  अजय कुमार,  मोहन बिष्ट,  विजय मेहरा,  दीवान राम आदि मौजूद थे।

ताजा समाचार