संभल: दबंगों की दहशत से गरीब परिवार ने किया गांव से पलायन, पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

संभल/बहजोई,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातवाड़ी में दबंगों की दहशत के चलते एक गरीब परिवार बुधवार को गांव से पलायन गया। पीड़ित युवक ने एक महिला के द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। जिसकी सूचना महिला को लग गई। आरोप है कि पुलिस ने महिला …
संभल/बहजोई,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातवाड़ी में दबंगों की दहशत के चलते एक गरीब परिवार बुधवार को गांव से पलायन गया। पीड़ित युवक ने एक महिला के द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। जिसकी सूचना महिला को लग गई। आरोप है कि पुलिस ने महिला के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा पीड़ित व्यक्ति को महिला ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
पीड़ित व्यक्ति अपने परिवार को झूठे मुकदमे में फंसने के डर से गांव से पलायन कर गया। बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातवाड़ी निवासी विनोद यादव पुत्र मुन्नालाल ने पिछले कई महीने से गांव में अवैध शराब बेचने वाली महिला की शिकायत पुलिस से की थी। महिला को पुलिस से शिकायत करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी हुई तो महिला ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।
वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करके शिकायत करने वाले ही व्यक्ति के ही खिलाफ कार्रवाई की थी। मंगलवार को विनोद यादव महिला की धमकी से और झूठे मुकदमे में फंसने के डर से अपने पूरे परिवार के साथ बैलगाड़ी में सामान भरकर गांव से बाहर जाने लगा। इसी दौरान गांव के लोगों ने उसे रोका और पूछा तो उसने बताया कि पाठकपुर पुलिस चौकी में कुछ दिन पूर्व उसने गांव में एक महिला के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत की थी।
इस पर पुलिस ने इसकी सूचना महिला को दे दी तो महिला ने पुलिस के सामने ही उसके साथ मारपीट की। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद वह पुलिस चौकी और बहजोई थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
उसके बाद महिला व उसके साथियों ने घर पर चढ़कर भी मारपीट की। अब उसे डर है कि महिला उसके साथ मारपीट कर सकती है और उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा सकती है। जिसके चलते वह गांव छोड़कर बाहर जा रहा है। इस दौरान काफी ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और गांव से पलायन कर गया।
चक्रेश मिश्र, एसपी ने बताया कि गांव सादातवाडी निवासी दो परिवारों में आपसी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। अगर मामला सही पाया गया तो दोषी बख्शे नहीं जायेंगे।