बरेली: सरकारी धन की नहीं होगी बंदरबांट, अब एक क्लिक से मिलेगी पंचायत की कुंडली

बरेली: सरकारी धन की नहीं होगी बंदरबांट, अब एक क्लिक से मिलेगी पंचायत की कुंडली

बरेली, अमृत विचार। आपकी ग्राम पंचायत में कौन से कार्य कितने लागत से कराए गए, कब शुरू हुए और कब पूरे होंगे, ये सब कुछ आसानी से जाना जा सकता है। इसके लिए किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ग्राम स्वराज पोर्टल और ई-ग्राम स्वारज एप पर एक क्लिक से सब कुछ …

बरेली, अमृत विचार। आपकी ग्राम पंचायत में कौन से कार्य कितने लागत से कराए गए, कब शुरू हुए और कब पूरे होंगे, ये सब कुछ आसानी से जाना जा सकता है। इसके लिए किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ग्राम स्वराज पोर्टल और ई-ग्राम स्वारज एप पर एक क्लिक से सब कुछ जान सकेंगे। इससे ग्राम पंचायत में होने वाले कामों के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट करना भी आसान नहीं होगा। ग्राम स्वराज पोर्टल और ई-स्वराज एप के तहत प्रधानों ने डाटा अपलोड करना शुरू कर दिया है।

ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों और ग्राम पंचायत स्तर पर विकास योजनाएं तैयार करने में सर्वाधिक विवाद सामने आता है। अकसर ग्राम प्रधान एवं सचिव पर मिलीभगत कर मनमाने तरीके से योजनाएं तैयार करने और मनमानी तरीके से काम करने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे भी तमाम मामले आए, जिनमें कार्य हुए बिना भुगतान हो गया। इन्हीं गड़बड़ियों को रोकने एवं ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने ग्राम स्वराज पोर्टल और ई-ग्राम स्वराज एप तैयार किया है।

इसके साथ ही ग्राम पंचायतों को खुली बैठक बुलाना जरूरी किया गया है। इन बैठकों में साल भर में कराए जाने वाले कार्य तय होंगे। हालांकि बाद में कुछ कार्य जोड़े भी जा सकेंगे। बैठक में तय योजनाएं एप पर अपलोड होंगी। अपलोड होने वाली योजनाओं को ही वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी मिल सकेगी।

वहीं अगर इसमें किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो हीलाहवाली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि ग्राम स्वराज और ई-ग्राम स्वराज एप की मदद से गांव के विकास कार्यों के बारे में जाना जा सकता है। खर्च होने वाले फंड से जुड़ी जानकारी भी मिल सकेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कामकाज में पारदर्शिता आएगी।

…ऐसे मिलेगी जानकारी
स्वराज पोर्टल और ई-ग्राम स्वराज एप की मदद से पंचायतों के विकास कार्य की पूरी जानकारी मिलेगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ये एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद राज्य फिर जिला पंचायत के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर क्षेत्र पंचायत चुनना होगा। जिस ग्राम पंचायत की जानकारी चाहते हैं उस पर क्लिक करें। जिस वित्तीय वर्ष की जानकारी चाहते हैं, उसे चुने। इसके अलावा विकास कार्यों की प्रगति भी जान सकते हैं।

बरेली: आज से मोहर्रम का आगाज, 20 अगस्त को होगा अशुरा