बाजपुर: भंडारण के लिए हरियाणा से लाया गया गेहूं गोदामों में नहीं उतारे जाने से भड़के वाहन स्वामी

अमृत विचार, बाजपुर। भारतीय खाद्य निगम में भंडारण के लिए हरियाणा से लाया गया गेहूं गोदामों में नहीं उतारे जाने को लेकर ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहन स्वामियों द्वारा हो-हल्ला किया गया। इस दौरान एफसीआई इंचार्ज पर हठधर्मिता का आरोप भी लगाया गया। बिहार ट्रांसपोर्ट कंपनी बाजपुर से जुड़े ग्राम धनसारा निवासी रफीक अहमद आदि ने बताया कि ट्रक संख्या (यूके18/सीए1357) व (यूके18/सीए2267) में 600 क्विंटल (करीब 1200 बोरा) गेहूं लेकर 6-7 अगस्त की सायं बाजपुर बेरिया रोड स्थित एफसीअाई पर पहुंचे और अगले दिन वाहनों को अनलोडिंग करने का अनुरोध एफसीआई गोदाम इंचार्ज से किया …
अमृत विचार, बाजपुर। भारतीय खाद्य निगम में भंडारण के लिए हरियाणा से लाया गया गेहूं गोदामों में नहीं उतारे जाने को लेकर ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहन स्वामियों द्वारा हो-हल्ला किया गया। इस दौरान एफसीआई इंचार्ज पर हठधर्मिता का आरोप भी लगाया गया।
बिहार ट्रांसपोर्ट कंपनी बाजपुर से जुड़े ग्राम धनसारा निवासी रफीक अहमद आदि ने बताया कि ट्रक संख्या (यूके18/सीए1357) व (यूके18/सीए2267) में 600 क्विंटल (करीब 1200 बोरा) गेहूं लेकर 6-7 अगस्त की सायं बाजपुर बेरिया रोड स्थित एफसीअाई पर पहुंचे और अगले दिन वाहनों को अनलोडिंग करने का अनुरोध एफसीआई गोदाम इंचार्ज से किया गया जिसमें 10 वाहनों के एकत्र होने उपरांत ही माल अनलोड करने की बात कही गई।
कई दिन इंतजार करने के बाद भी जब कोई वाहन नहीं पहुंचा तो वाहन स्वामियों व चालकों ने मंगलवार की सुबह इंचार्ज से पुन: वाहनों को अनलोड करवाने का अनुराेध किया गया। आरोप है कि इंचार्ज ने ट्रक खाली करने से साफ इन्कार करते हुए उनके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार शुरू कर दिया गया।
इसका विरोध किया तो इन लोगों को एफसीआई के गेट से यह करते हुए बाहर कर दिया कि पहले विभागीय अधिकारियों से लिखवाकर लाओ फिर अंदर प्रवेश मिलेगा। इस घटना को लेकर ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। रफीक ने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से उनके वाहन अंदर खड़े हैं जिससे उन्हें अब तक कई हजार रुपये का नुकसान हो चुका है। उन्होंने एफसीआई के रीजनल मैनेजर व अन्य अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने की बात कही है।