बिडेन ने सेना के सभी सदस्यों के कोविड-19 का टीकाकरण का किया समर्थन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह अमेरिकी सेना के सभी सदस्यों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण अनिवार्य बनाने के लिये रक्षा विभाग के प्रयास का पूरी तरह समर्थन करते हैं। बिडेन ने व्हाइट हाउस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा, “मैं सितंबर के मध्य तक सभी सदस्यों को कोविड-19 का …
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह अमेरिकी सेना के सभी सदस्यों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण अनिवार्य बनाने के लिये रक्षा विभाग के प्रयास का पूरी तरह समर्थन करते हैं।
बिडेन ने व्हाइट हाउस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा, “मैं सितंबर के मध्य तक सभी सदस्यों को कोविड-19 का टीका अनिवार्य रूप से लगाये जाने की रक्षा विभाग की योजना पर आज सुरक्षा बलों को दिये गये रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के संदेश का पूरी तरह समर्थन करता हूं।”
बिडेन ने यह बयान सेना के सभी सदस्यों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण किये जाने को लेकर रक्षा विभाग की तरफ से ज्ञापन जारी किये जाने के बाद दिया है। रक्षा विभाग के अनुसार अब तक 10 लाख सैनिकों का पूरी तरह टीकाकरण किया जा चुका है और अन्य 2,37,082 सैनिकों को टीके की पहली खुराक दी गई है।