बाजपुर: सीओ के फॉलोअर और उसके साथी पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, तहरीर सौंपी

बाजपुर: सीओ के फॉलोअर और उसके साथी पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, तहरीर सौंपी

बाजपुर, अमृत विचार। स्थानीय एक महिला ने सीओ के फालोअर व उसके साथी पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू करते हुए आरोपितों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई है। नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में किराए पर रह रही महिला …

बाजपुर, अमृत विचार। स्थानीय एक महिला ने सीओ के फालोअर व उसके साथी पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू करते हुए आरोपितों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई है।

नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में किराए पर रह रही महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह अपनी चार बेटियों के साथ रहती है तथा मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार पाल रही है।

आरोप है कि पड़ोस में ही किराए पर रह रहे सीओ के फाॅलोअर और उसके एक अन्य साथी ने  शनिवार की देर रात उसे दबोच कर अश्लील हरकत करने की कोशिश की। किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूटकर पीड़िता ने शोर मचाने के साथ ही वार्ड सभासद के पति को मामले से अवगत कराया।

यह आरोप भी लगाया है कि जब सभासद पति व अन्य मोहल्ले वाले आरोपितों को समझाने गए तो आरोपितों द्वारा उन पर पाटल से हमला बोल दिया। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने दोनों आरोपितों को पकड़कर उनकी धुनाई लगा दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। अलबत्ता पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस घटना के चलते मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।