बरेली: प्रशिक्षु चिकित्सकों को व्यवहार, नियम परिवर्तनों की दी जानकारी

बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षु चिकित्सकों को व्यवहार कुशलता व नए नियम परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग से पहुंचे पर्यवेक्षक विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे कार्यशाला शुरू हुई। वरिष्ठ चिकित्सकों ने …
बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षु चिकित्सकों को व्यवहार कुशलता व नए नियम परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग से पहुंचे पर्यवेक्षक विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे कार्यशाला शुरू हुई।
वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रशिक्षु चिकित्सकों को नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षु चिकित्सकों के मूल्यांकन पर चर्चा की गई। उनसे पूछे जाने वाले मौखिक और लिखित प्रश्नों के पैटर्न के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षु चिकित्सकों को मरीजों से बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए व्यवहार कुशलता पर भी जोर दिया ताकि मरीजों से बीमारियों के बारे में जानकारी कर उसका उपचार बेहतर तरीके से किया जा सके।
पर्यवेक्षक डा. विनय शर्मा की निगरानी में कार्यशाला के दौरान कुशल चिकित्सकों ने विभिन्न विभागों के चिकित्सकों को स्वास्थ्य संबंधित नई तकनीकों से भी अवगत कराया। कार्यशाला का संचालन फार्माकोलॉजी की विभागाध्यक्ष डा. शालिनी चंद्रा ने किया। कार्यशाला में डा. शरद सेठ, डा. वरूण कुमार अग्रवाल, डा. धनाकर ठाकुर, डा. सुधीर, डा. अभिनव कुच्छल सहित वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित रहे।