बरेली: स्टेडियम रोड चौड़ी करने को पेड़ों की जड़ें भी खोद दी, गिरने का खतरा बढ़ा

बरेली: स्टेडियम रोड चौड़ी करने को पेड़ों की जड़ें भी खोद दी, गिरने का खतरा बढ़ा

बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास स्थित रोडवेज बस अड्डा के लिए प्रस्तावित भूमि से 768 पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमियों ने काफी प्रयास किए लेकिन पेड़ों का कटान नहीं रुका। इसको लेकर काफी विरोध कभी किया गया। अब स्टेडियम रोड का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इस रोड पर बहुत पुराने पेड़ लोगों …

बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास स्थित रोडवेज बस अड्डा के लिए प्रस्तावित भूमि से 768 पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमियों ने काफी प्रयास किए लेकिन पेड़ों का कटान नहीं रुका। इसको लेकर काफी विरोध कभी किया गया। अब स्टेडियम रोड का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इस रोड पर बहुत पुराने पेड़ लोगों के लिए ऑक्सीजन देने के साथ धूप में ठंडी का अहसास भी कराते हैं।

नगर निगम ने सड़क के चौड़ीकरण के दौरान पेड़ों की जड़ों तक गड्ढे कर दिए। इससे पेड़ गिरने की स्थिति में आ पहुंचे हैं। यदि बारिश के साथ तेज हवाएं चलनीं शुरू हो जाएं तो पेड़ जड़ से उखड़ जाएंगे। इन पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी आगे आएं हैं और इस रोड पर कितने पेड़ हैं, उन्होंने पहले इसकी गिनती की। पेड़ों की स्थिति देखने के बाद बुधवार को बरेली कॉलेज के विधि विभागाध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कई पर्यावरण प्रेमी नगर निगम कार्यालय पहुंचे।

नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में संजय चौहान अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों को बचाने की बात कही। इस पर उन्हें बताया गया कि कोई पेड़ नहीं कटेगा। अगर हटाने की जरूरत पड़ी तो ट्रांसलोकेट करेंगे। पर्यावरण प्रेमियों ने बताया कि संजय चौहान का दृष्टिकोण सकारात्मक लगा लेकिन मुद्दा इतना ही नहीं है।

सवाल यह है कि शहर की सड़कों को चौड़ा करने के लिए कच्ची जगह नहीं छोड़ी जा रही। जहां पेड़ लगाए जा सकें। पुराने पेड़ों की जड़ तक सड़क बनाई जा रही है। ये भी ठीक नहीं। सड़कों से फुटपाथ भी खत्म किये जा रहे। इससे पैदल चलने वाले असुरक्षित होंगे। क्या स्मार्ट सिटी में पेड़ों और पैदल चलने वाले के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पर्यावरण प्रेमियों ने मामले में उच्चाधिकारियों से मिलने की बात कही है। कहा कि पेड़ों का कटान रोकने ने हर स्तर पर प्रयास करेंगे।

बरेली: साइकिल यात्रा के लिए पहुंचे नरेश उत्तम, चेहरों को भी टटोला