बरेली: नाथ नगरी में आपका स्वागत है, लगेंगे बोर्ड

बरेली: नाथ नगरी में आपका स्वागत है, लगेंगे बोर्ड

बरेली, अमृत विचार। झुमका, जरी और सुरमे, बांस के नाम से मशहूर बरेली के लगभग सभी प्रवेश द्वारों पर नाथनगरी में आपका स्वागत है के भी साइन बोर्ड लगेंगे। पार्कों में भी ऐसे बोर्ड निगम द्वारा लगाए जा रहे हैं। आईवीआरआई पुल के नीचे भगवान शिव की पेंटिंग के साथ तमाम धार्मिक तस्वीर भी बनाई …

बरेली, अमृत विचार। झुमका, जरी और सुरमे, बांस के नाम से मशहूर बरेली के लगभग सभी प्रवेश द्वारों पर नाथनगरी में आपका स्वागत है के भी साइन बोर्ड लगेंगे। पार्कों में भी ऐसे बोर्ड निगम द्वारा लगाए जा रहे हैं। आईवीआरआई पुल के नीचे भगवान शिव की पेंटिंग के साथ तमाम धार्मिक तस्वीर भी बनाई गई हैं। इससे दिल्ली या उत्तराखंड की ओर से आने वालों को शिवमय नगरी में आने का अहसास हो रहा है।

बरेली में नाथ संप्रदाय के सात मंदिर पशुपतिनाथ, अलखनाथ, वनखंडीनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वरनाथ हैं। इसी वजह से बरेली को नाथ नगरी के नाम से भी जाना जाता है। नाथनगरी में आने वालों को शिवमय होने का अहसास दिलाने के लिए नैनीताल रोड पर नवनिर्मित ओवरब्रिज के पिलर सहित कई जगहों पर शिव की पेंटिंग्स बनाई गई है, जो बहुत ही मनभावन है।

बरेली की झुमके से भी पहचान है। परसाखेड़ा में दिल्ली हाईवे पर झुमका चौराहा बनाया गया है। इसी तरह नाथनगरी में बाहर से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए सभी प्रवेश द्वार पर साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। पीलीभीत बाईपास सहित कई जगहों पर ये काम पूरा भी कराया जा चुका है। मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि बरेली को नाथ नगरी के नाम से पहचाना जाता है। इसलिए नगर निगम ने साइन बोर्ड लगाकर इस पहचान को आम कर दिया है।