भीमताल झील में मिला 12 घंटे से लापता युवक का शव, आत्महत्या या फिर हादसे की जांच में उलझी पुलिस

भीमताल झील में मिला 12 घंटे से लापता युवक का शव, आत्महत्या या फिर हादसे की जांच में उलझी पुलिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीमताल झील में भवाली के एक युवक का शव मिला। मृतक 12 घंटे से लापता चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच हादसा सा फिर आत्महत्या में उलझी है। सोमवार सुबह राहगीरों ने झील में उतराता शव …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीमताल झील में भवाली के एक युवक का शव मिला। मृतक 12 घंटे से लापता चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच हादसा सा फिर आत्महत्या में उलझी है।

सोमवार सुबह राहगीरों ने झील में उतराता शव देखा और पुलिस को सूचना दी। भीमताल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झील से शव बाहर निकाला। मृतक की जेब में मिली डायरी से पवन प्रकाश पुत्र मुन्ना निवासी रेहड़, भवाली के रूप में पहचान हुई। इस बीच मौके पर पहुंचे राजेंद्र ने मृतक की पहचान अपने भाई पवन के रूप में की। बताया कि पवन कल शाम से घर से लापता था। वह शराब का आदी था ओर अक्सर देर से घर आता था।

इसके चलते परिजनों ने घर लौट आने की उम्मीद में पुलिस को सूचना नहीं दी। मृतक एक ठेकेदार के साथ काम करता था। पुलिस ने ठेकेदार से भी पूछताछ की। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मृतक के पास सुइसाइड नोट नहीं मिला है। यह भी साफ नहीं हो पाया कि मृतक भवाली से भीमताल क्यों आया था। प्रथमदृष्टया झील में डूबने से मौत प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। इसके बाद जांच की दिशा तय होगी। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी का रोरोकर बुरा हाल है।