एक और अन्नाद्रमुक नेता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज

एक और अन्नाद्रमुक नेता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज

चेन्नई। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने तमिलनाडु में पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री रहे आर कामराज के विरुद्ध आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है एवं उनसे जुड़े कई परिसरों पर शु्क्रवार को छापा मारा। प्राथमिकी के अनुसार, कामराज की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति …

चेन्नई। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने तमिलनाडु में पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री रहे आर कामराज के विरुद्ध आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है एवं उनसे जुड़े कई परिसरों पर शु्क्रवार को छापा मारा। प्राथमिकी के अनुसार, कामराज की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति 58.44 करोड़ रुपये की है और उनके खिलाफ आपराधिक साजिश तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

कामराज तिरूवरूर जिले के रहने वाले हैं एवं फिलहाल नन्नीलम से विधायक हैं। वह 2011 से 2021 तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। पहले से ही एस पी वेलुमणि, पी थंगामणि, सी विजय भास्कर और एमआर विजय भास्कर समेत कई पूर्व मंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता सतर्कता मामलों से जूझ रहे हैं। वेलुमणि एवं थंगामणि अन्नाद्रमुक नेता के शीर्ष नेता एडापड्डी पलानीस्वामी के करीबी हैं।

पलानीस्वामी ने द्रमुक सरकार की आलोचना की है तथा मामले एवं तलाशी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के चलते यह मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि द्रमुक उनकी पार्टी का राजनीतिक ढंग से मुकाबला नहीं कर सकती है।

ये भी पढ़े – आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरने के लिए शनिवार को 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेगी कांग्रेस

ताजा समाचार

सीतापुर: दो किशोरों के विवाद में चले लाठी-डंडे चले, एक की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल
AKTU Admission: CUET के जरिए होगा B.Tech में एडमिशन, हर बार खाली रह जाती है आधी से ज्यादा सीट्स 
Swiss Open : शंकर सुब्रमण्यम ने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी एंटोनसेन को उलटफेर का शिकार बनाया 
पीलीभीत: बसें सीज होने से मजदूर हुए पैदल, किराया ना मिलने पर हाईवे पर हंगामा
CM Yogi: यूपी में किया भ्रष्टाचार तो सात पुष्ते रखेंगी याद, इनवेस्ट यूपी की कमान अपने हाथ में होने का दावा करता था जैन
CM योगी ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना, कहा- अयोध्या भारत के सनातन धर्म की आधारभूमि है