अमरोहा: एमडी ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण

अमरोहा: एमडी ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। बिजली विभाग के एमडी ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अभिलेखों को चेक कर दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को बिजली विभाग के एमडी अरविंद बंगारी हसनपुर गजरौला मार्ग पर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया तथा दस्तावेज …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। बिजली विभाग के एमडी ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अभिलेखों को चेक कर दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को बिजली विभाग के एमडी अरविंद बंगारी हसनपुर गजरौला मार्ग पर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया तथा दस्तावेज चेक कर दिशा निर्देश दिए। एमडी के निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।

उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों से ओटीएस योजना के संबंध में जानकारी की और कहा की ओटीएस योजना में सात प्रतिशत ब्याज माफ है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को ओटीएस योजना का लाभ लेने के संबंध में संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब तक 6860 कंजूमर ओटीएस योजना का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में लगभग दो करोड़ का ब्याज माफी है।

इस योजना के संबंध में ज्यादा लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान एमडी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति न मिलने का सबसे बड़ा कारण ओवरलोड है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का भी समाधान किया जा रहा है जहां-जहां ओवरलोड है एक दूसरे से फीडर से जोड़कर इस समस्या का समाधान किया जा रहा है और कहा की रात में बिजली आपूर्ति दी जा रही है जिससे किसानों को कोई समस्या ना हो। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लटके तारों को देख एमडी ने अवर अभियंता को हड़काया
पश्चिमांचल विद्युत वितरण मंडल मेरठ एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी मंगलवार को ढबारसी बिजली घर पहुंचे। जहां उन्होंने दस्तावेज चेक कर दिशा निर्देश दिए और इस दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों से ओटीएस योजना के संबंध में जानकारी करते हुए बताया कि ओटीएस योजना में शतप्रतिशत ब्याज माफ है। उन्होंने बताया कि अब तक 6860 कंजूमर ओटीएस योजना का लाभ ले चुके हैं और जिसके तहत करीब दो करोड़ का ब्याज माफी है। इस दौरान एमडी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति न मिलने का सबसे बड़ा कारण ओवरलोड है। जहां-जहां ओवरलोड है, वहां पर एक दूसरे फीडर से जोड़कर इस समस्या का समाधान किया जा रहा है। बिजली घर पहुंचने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण भी अपनी शिकायत लेकर बिजली घर पहुंचे। पुराने तारों के कारण लाइनों का जर्जर होना आदि समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण मंडल मेरठ एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी ने सभी ग्रामीणों की शिकायत नोट करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता अमरोहा, अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी हसनपुर, अवर अभियंता ढवारसी, ग्राम प्रधान मौहम्मद आरिफ, कैसर परवेज, सोनू भाटी, मनीष त्यागी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: ससुराल में बेटी का शव देखकर मायके वालों ने किया हंगामा