संभल: दोस्तों के साथ जंगल गए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। थाना बनियाठेर के गांव मोहम्मदपुर काशी में दोस्तों के साथ गए युवक की जंगल में हत्या होने की बात सामने आई है। परिजनों ने मृतक के एक दोस्त को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रात में ही घटना की जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े …
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। थाना बनियाठेर के गांव मोहम्मदपुर काशी में दोस्तों के साथ गए युवक की जंगल में हत्या होने की बात सामने आई है। परिजनों ने मृतक के एक दोस्त को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रात में ही घटना की जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भाई ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना बनियाठेर में तहरीर दी है।
गांव मोहम्मदपुर काशी निवासी बब्बन पुत्र बन्ने का आरोप है कि शनिवार की शाम पांच बजे भाई तस्लीम (22) को उसके साथी घर से बुलाकर ले गए थे। सभी नशे के आदी थे और जंगल में जाकर नशा करते थे। रात साढ़े दस बजे बब्बन को सूचना मिली कि उसका भाई तस्लीम एक बाग में गंभीर हालत में बेहोश पड़ा है। बब्बन परिजनों के साथ वहां पहुंचा तो उसके सभी भागने लगे, लेकिन एक साथी को पकड़ लिया, जबकि तस्लीम उस समय जिंदा था, उसके चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। वह उसे गांव लाए और एक चिकित्सक को दिखाया। इस दौरान सूचना मिलने पर थाना बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हालत नाजुक देख पुलिस व परिजन सरकारी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बब्बन का आरोप है कि उसके भाई की हत्या उसके साथियों की ओर से की गई है। इस दौरान पकड़े गए एक आरोपी को परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया। तस्लीम की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया है। थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि शव गांव के बाहर मिला है। पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई ने तीन साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी।
खेत में मिला अज्ञात शव
रजपुरा। थाना धनारी क्षेत्र में यूकेलिप्टस के पेड़ के बाग में अज्ञात शव मिला। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव सुल्तानगढ़ निवासी रामचंद्र पुत्र भोलू का थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरा भूड़ मार्ग पर खेत है। उसने अपनी जमीन में यूकेलिप्टस के पेड़ लगा रखे हैं। रविवार को काम करने जाते समय ग्रामीणों को उसके बाग से दुर्गंध महसूस हुई। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां शव पड़ा हुआ था और उसमें कीड़े चल रहे थे। बाग में शव मिलने की सूचना पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा होने की जानकारी चौकीदार बन्ने को दी। चौकीदार मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन वहां मौके पर मौजूद भीड़ ने शव को पहचानने से मना कर दिया। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: टैंकर की टक्कर से छात्र की मौत, भीड़ ने पुलिस जीप में की तोड़फोड़