अमरोहा : आम के बाग में शव मिला, हत्याकर चेहरा एसिड से जलाया

हसनपुर (अमरोहा ), अमृत विचार। मकान बनवाने को लेकर भाई ने भाई की हत्याकर चेहरा एसिड से जला दिया। मृतक के बेटे ने अपने चाचा पर ही पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला मनापुर निवासी सुभाष पुत्र …
हसनपुर (अमरोहा ), अमृत विचार। मकान बनवाने को लेकर भाई ने भाई की हत्याकर चेहरा एसिड से जला दिया। मृतक के बेटे ने अपने चाचा पर ही पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहल्ला मनापुर निवासी सुभाष पुत्र शिवचरण का शव गुरुवार दोपहर हैबतपुर बंजारा मार्ग पर आम के बाग में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक सुभाष के पुत्र आकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी में मकान स्वीकृत हुआ था। उसके सगे चाचा योगेश दबाव बना रहे थे कि उसे भी मकान बना कर दिया जाये। उसके पिता ने एक कमरा बना कर योगेश को दे दिया था। लेकिन, उसके बाद भी वह रंजिश रखे हुए थे।
मंगलवार की शाम इस मामले को लेकर दोनों भाइयों सुभाष व योगेश के बीच झगड़ा हुआ । झगड़े के दौरान योगेश ने सुभाष को जान से मारने की धमकी दी थी। झगड़े के कुछ समय बाद से ही सुभाष घर से गायब हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश किया , लेकिन सुभाष का कोई पता नहीं चला। मृतक के पुत्र आकाश ने आरोप लगाया है कि योगेश ने अपने साले चमन तथा कपिल पुत्र लेखराज के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या की है। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्यागी ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। सुभाष के शरीर पर चोटों के निशान थे। चेहरे की पहचान मिटाने के लिए हत्यारों ने एसिड से जला दिया।
शव बाग में मिला है, मृतक की पहचान हो चुकी है। मृतक के पुत्र ने अपने चाचा व उसके साले पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।-सतीश चंद्र पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी
ये भी पढ़ें : अमरोहा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नलकूप के पास मिला शव