आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में बस का टायर फटने से पलटी...एक की मौत व 54 घायल, श्रद्धालुओं को लेकर मेहंदीपुर बालाजी से आ रही थी...

कन्नौज, अमृत विचार। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित चल रही यात्री बस का टायर फटने से वह डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में बस में सवार एक की मौत हो गई। वहीं, 54 यात्री घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। जहां पांच की हालत गंभीर देखकर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मेहंदीपुर बालाजी से यात्रियों को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए सिदार्थनगर जा रही बस जैसे ही तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ गांव के पास से निकला एक्सप्रेस वे पर बस पहुंची। तभी बस का अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसपी विनोद कुमार, डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला, तहसीलदार अवनीश कुमार ने यूपीडा कर्मियों से रेस्क्यू कराकर बस सबार सभी यात्रियों को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज उपचार के लिए पहुंचाया।
मेडिकल काॅलेज में बस सवार सिद्धार्थनगर निवासी महेश 50 पुत्र त्रिलोकी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। हादसे में पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि बस का टायर फटने से हादसा हुआ। इसमें एक की मौत हो गई। जबकि 54 यात्री घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। पांच की हालत नाजुक देखकर उन्हें रेफर किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया गया।
बस पलटने से यह यात्री हुए घायल
1_किंजल पुत्री हरेंद्र उम्र 10 वर्ष बाहर घाट सिद्धार्थनगर न
2_हरेंद्र पुत्र राजाराम उम्र 31 वर्ष बाहर घाट सिद्धार्थनगर
3_संजू पत्नी हरेंद्र उम्र 30 वर्ष बाहर घाट सिद्धार्थनगर
4_ सुशीला पत्नी बजरंगी उम्र 35 वर्ष संग्रामपुर सिद्धार्थ नगर
5_शिवम पुत्र दिलीप कुमार उम्र 14 वर्ष संग्रामपुर सिद्धार्थनगर
6_सरमन कुमार पुत्र वृद्ध राज संग्रामपुर सिद्धार्थनगर
7_तारा देवी पत्नी हरिप्रसाद उम्र 55 वर्ष संग्रामपुर सिद्धार्थनगर 8_जवाहरलाल पुत्र बंशीलाल उम्र 46 वर्ष सिद्धार्थ नगर
9_कांति पत्नी परमेश उम्र 38 वर्ष महाराजगंज
10_मधु पुत्री अनिमेष उम्र 12 वर्ष संग्रामपुर
11-अंजलि पुत्री सुधीर उम्र संग्रामपुर
12-चंद्रपाल पुत्र शंभू दयाल उम्र 16 वर्ष संग्रामपु
13-जगाई पुत्र डिनी उम्र 50 वर्ष संग्रामपुर
14- अंश पुत्र दिलीप कुमार उम्र 10 संग्रामपुर
15-पुष्पा पुत्री शंभू दयाल उम्र 20 संग्रामपुर
16- कमला पत्नी राममिलन उम्र 40 वर्ष सिंह रावत संग्रामपुर
17-बबीता पुत्री राममिलन उम्र 20 वर्ष
18- सोमवती पत्नी बनारसी उम्र 60 वर्ष सिंगरामऊ
19-अंजू पत्नी पुरन उम्र 50 वर्ष नेपाल
20-दुर्गावती पत्नी रामावतार 30 वर्ष नेपाल
21- आकालवती पत्नी फिरकी उम्र 60 वर्ष नेपाल
22- शिव पुत्र सतीश उम्र 12 वर्ष सिद्धार्थ नगर
23-महादेव पुत्र रामदयाल उम्र 32 वर्ष सिद्धार्थ नगर
24- रामकुमार पुत्र बुद्धेश्वर संग्रामपुर
33-निर्मला पत्नी गोविंद उम्र 45 वर्ष
25 -गोविंद पुत्र शिव शंकर उम्र 50 वर्ष
26-निरहुआ पत्नी राजेंद्र उम्र 40 वर्ष नेपाल
27 -विमल पत्नी राजेश उम्र 55 निवासी संग्रामपुर
28- सावित्री पत्नी कन्हैयालाल उम्र 60 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
29--कलावती पत्नी चौथी उम्र 60 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
30-- चौफी पुत्र बुद्धू उम्र 65 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
31--पंचुगढ़ पुत्र भूलन गॉड उम्र 40 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर
32-- उषा पत्नी रामप्यारी उम्र 50 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर
33-- पूजा पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
34-- बहराइची पत्नी रामकरण उम्र 55 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
35--रामदेव पुत्र नंदे उम्र 70 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
36--शुभकरण पुत्र वंशराज उम्र 47 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
37--जोगनी रामदेव उम्र 65 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
38--बिंदु पत्नी जवाहरलाल जवाहरलाल उम्र 50 वर्ष निवासी
39--सोनी पत्नी पवन कुमार पवन कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
40-- सुनीता पत्नी रोहित उम्र 25 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
41--रोहित पुत्र ज्ञान सुंदर उम्र 30 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
42-- मालती पत्नी किशोरी उम्र 60 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
43-=गुड़िया पत्नी दिलीप उम्र 40 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
44-- बालाजी पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष
45--किस्मती शर्मा पत्नी तिलक राम उम्र 50 वर्ष सिद्धार्थ नगर
46-- शनि पुत्र बजरंगी उम्र 14 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
47--गुंजन पुत्री बजरंगी उम्र 9 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
48-- मोहित पुत्र ज्ञान सुंदर उम्र 19 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
49-- सत्यम पुत्र रामू जागीर 28 वर्ष निवासी हनुमानगंज बस्ती
50--करिश्मा पत्नी नीरज उम्र 25 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
51--अखिलेश पुत्र बलराम उम्र 14 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
52-- नीम पत्नी बलिराम उम्र 40 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
53--चंद्रावती पत्नी राजबहादुर उम्र 50 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर
54. गीता पत्नी दीपक उम्र 50 वर्ष सिद्धार्थनगर
ये भी पढ़ें- हेलमेट न लगाना पड़ा भारी: कानपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के भाई को कार ने मारी टक्कर, दीवार से टकराकर मौत