लखीमपुर खीरी: ईद को लेकर बाजारों में दिखी धूम, खरीदारों के साथ दुकानदारों के भी खिले चेहरे

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः ईद उल फितर के चलते पवित्र रमजान के 29वें रोजे के दिन शनिवार को ईद से दो दिन पूर्व नगर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटी, जिससे दुकानदारों के चेहरों पर खुशी देखी गई।
ईद 31 मार्च सोमवार को है। उससे पहले शनिवार को नगर के मेला मैदान, अलीगंज रोड, डामर रोड पर बाजार पूरी तरह गुलजार दिखे। मुस्लिम समुदाय के लोग ईद धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं हिंदू समाज के लोग रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रों की तैयारी के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने में जुटे हैं।
नगर के बाजारों में सेवइयों, कपड़ों, जूता, चप्पल, ड्राई फ्रूट्स आदि की खूब बिक्री हो रही है। उम्मीद है कि रविवार को रमजान की 30 तारीख में चांद का दीदार होने पर सोमवार को ईद मनाई जाएगी।
ईद को लेकर घरों में सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।
मोहम्मदी रोड पर फुटवियर के दुकानदार कासिम ने बताया कि महंगाई जरूर है पर ईद के चलते लोग जूते, चप्पल खासकर बच्चों के लिए खरीद रहे हैं। हालांकि नई पीढ़ी के अधिकांश लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, जिससे काफी हद तक दुकानदारी पर असर पड़ा है।
अलीगंज रोड पर प्रीतम वस्त्र भंडार के लवी सब्बरवाल ने बताया कि बाजारों में बिक्री अच्छी हो रही है। पर अब 80 फ़ीसदी लोग सिले सिलाये कपडे़ खरीद रहे हैं। पहले लोग कपड़े सिलवाते थे तो उनकी भी दुकानदारी अच्छी होती थी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जन सेवा केंद्र संचालक ने छात्रा से ठगी कर निकाले 19 हजार रुपये, FIR