अमेठी: डग्गामार वाहनों का अड्डा बना पुलिस बूथ, राजस्व को लगा रहे हैं लाखों चूना

अमेठी: डग्गामार वाहनों का अड्डा बना पुलिस बूथ, राजस्व को लगा रहे हैं लाखों चूना

गौरीगज (अमेठी)। पुलिस व डगगामार वाहन चालकों की मिली भगत से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न रोडो पर अवैध वाहनों की भरमार हो गयी है यहाँ तक कि पुलिस बूथ चौराहा डगगामार वाहनों का अड्डा बन चुका है कतारों में खड़े वाहन चालक भूसे की तरह ठूंस-ठूंस सवारिया भरते रहते हैं। वहीं पुलिस खडी देखती …

गौरीगज (अमेठी)। पुलिस व डगगामार वाहन चालकों की मिली भगत से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न रोडो पर अवैध वाहनों की भरमार हो गयी है यहाँ तक कि पुलिस बूथ चौराहा डगगामार वाहनों का अड्डा बन चुका है कतारों में खड़े वाहन चालक भूसे की तरह ठूंस-ठूंस सवारिया भरते रहते हैं। वहीं पुलिस खडी देखती रहती है जिससे राजस्व विभाग को लाखों का लग रहा है।

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बूथ चौराहा गौरीगज, अयोध्या-रायबरेली, बाजार शुकुल, सतथिन, लखनऊ-सुलतानपुर, जायस आदि मार्गों पर फर्राटे भर रहे वाहन यात्रियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सवारिया खचाखच भरकर रोडो पर दौड़ते रहते हैं किराए को लेकर यात्रियों में नोकझोंक व हाथापाई होना आम बात हो गई है। वाहन चालकों की माने तो इसके एवज में पुलिस को प्रति माह की दर से एक मुशत रकम जमा करना पड़ता है

पुलिस सबकुछ देखते हुए मौन धारण किये रहती है बताते चलें कि विभिन्न मार्गों पर तैनात टैक्सी स्टैंड के ठेकेदारों द्वारा टैमपो टैक्सी मैजिक आटो विक्रम आदि वाहन चालकों से वसूली करके प्रति माह रकम कोतवाली में जमा कर अपना कमीशन ऐठते रहते हैं ।बस स्टाप व पुलिस बूथ के मध्य लाइनवार खडे अवैध वाहन बस स्टाप से जाकर सवारिया भरते रहते हैं जिससे आए दिन आवागमन बाधित हो कर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। यदा कदा जाम की समस्या पैदा होने पर पुलिस डंडा पटक पटक वाहनों को कर हटाती रहती है

गौरतलब हो कि अवैध वाहनों की भरमार हो जाने के चलते परिवहन विभाग को प्रति माह लाखों का चूना लग रहा है जिसके जिम्मेदार पुलिस व आरटीओ विभाग को सबकुछ मालूम होने के बावजूद भी कोई कार्यवाई करना मुनासिब नहीं समझते। जिसके चलते अवैध वाहन चालक कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। एआरटीओ यदा कदा रोडो पर दौड़ लगा कर ट्रक व बडे वाहनों की चैकिंग तो करते हैं लेकिन छोटे वाहनों नजर अंदाज कर देते हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: विद्यार्थियों को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ