अयोध्या: विद्यार्थियों को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

अयोध्या: विद्यार्थियों को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

अयोध्या। यातायात माह नवंबर के अन्तर्गत अयोध्या पुलिस की ओर से यातायात जागरूकता अभियान के दौरान गुरु नानक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही उनसे नियमों का पालन करने के लिए निवेदन भी किया गया। वहीं, छात्रों को सीट बेल्ट, हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग …

अयोध्या। यातायात माह नवंबर के अन्तर्गत अयोध्या पुलिस की ओर से यातायात जागरूकता अभियान के दौरान गुरु नानक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही उनसे नियमों का पालन करने के लिए निवेदन भी किया गया।

वहीं, छात्रों को सीट बेल्ट, हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय सहित सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, क्षेत्राधिकारी यातायात, आरटीओ व यातायात प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

पूर्ण विस्थापित व्यापारियों को निगम देगा अस्थायी दुकानें..

अयोध्या धाम के व्यापारियों और जिलाधिकारी के बीच मंगलवार को नया घाट स्थित राम कथा संग्रहालय में बैठक हुई। इस दौरान व्यापारियों की तरफ से दुकान के पीछे दुकान देने को लेकर चर्चा हुई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशासनिक बैठक में नितीश कुमार ने विस्थापित होने वाले दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जिन दुकानों के पीछे जमीनें हैं। उनके मालिकों से बात कर दुकान दिलाने की मांग की जाएगी। साथ ही जो दुकानदार पूर्ण रूप से विस्थापित हो रहे हैं। उनको नगर निगम से टेड़ीबाजार चौराहे के पास महोबरा रोड पर, कौशलेश कुंज रेलवे स्टेशन रोड, सामुदायिक केंद्र अमानीगंज पर बन रही दुकानें दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ खुली बैठक कराने का भी आश्वासन दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता नन्द ने कहा जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों के साथ खुली समन्वय बैठक कराने पर आभार जताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..अयोध्या: पूर्ण विस्थापित व्यापारियों को निगम देगा अस्थायी दुकानें