America : सेंट लुइस के स्कूल में गोलीबारी, शिक्षका समेत दो की मौत
सेंट लुइस। अमेरिका के सेंट लुइस में एक बंदूकधारी ने एक हाई स्कूल में घुसकर एक शिक्षका व एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह खुद भी मारा गया। हमला सोमवार सुबह नौ बजे से कुछ देर …
सेंट लुइस। अमेरिका के सेंट लुइस में एक बंदूकधारी ने एक हाई स्कूल में घुसकर एक शिक्षका व एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह खुद भी मारा गया। हमला सोमवार सुबह नौ बजे से कुछ देर पहले ‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में हुआ।
2 killed, 7 injured in shooting at St. Louis high school. Orlando Harris (Black) was the killer. A Black female and White teacher were murdered. https://t.co/MtXRt4YVMo pic.twitter.com/uEoCkzkEfn
— Southern Man (@MagicBelle1) October 25, 2022
इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और छात्र अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमले से भयभीत एक लड़की ने बताया कि हमलावर उसके ठीक सामने आ गया था, लेकिन उस दौरान उसकी पिस्तौल जाम हो गई और उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस प्रमुख माइकल सैक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमलावर की आयु लगभग 20 वर्ष है।
हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है और हमले का संभावित कारण अभी पता नहीं चला है। अधिकारियों ने पीड़ितों का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन ‘सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार मृत शिक्षक की पहचान ज्यां कुक्ज्का के रूप में हुई है। कुक्ज्का की बेटी एबे कुक्ज्का ने बताया कि बंदूकधारी द्वारा कक्षा में की गई गोलीबारी के दौरान उसकी मां मारी गई। उसकी मां अपने छात्रों की जान बचाने के लिए बंदूकधारी और छात्रों के बीच में खड़ी हो गई थीं।
ये भी पढ़ें:- व्हाइट हाउस में मनाया गया दिवाली का जश्न, बाइडेन ने आयोजित किया सबसे बड़ा समारोह