अल्मोड़ा: पेयजल समस्या से आजिज ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का घेराव

अल्मोड़ा: पेयजल समस्या से आजिज ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का घेराव

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पेयजल आपूर्ति न होने से गुस्साए नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का गुस्सा सोमवार को भड़क उठा। ग्रामीण दर्जनों की संख्या में जल संस्थान के कार्यालय में धमक गए और अधिकारियों का घेराव कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में ग्रामीणों ने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा और …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पेयजल आपूर्ति न होने से गुस्साए नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का गुस्सा सोमवार को भड़क उठा। ग्रामीण दर्जनों की संख्या में जल संस्थान के कार्यालय में धमक गए और अधिकारियों का घेराव कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में ग्रामीणों ने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा और शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली।

नगर के कसार देवी, तलाड़, खत्याड़ी, न्यू इंदिरा कॉलोनी, सरकार की आली, शैल समेत अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप है। विभाग यहां टैंकरों से भी पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। इस कारण ग्रामीणों का पूरा दिन अपने और अपने मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था में गुजर रहा है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इससे ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण जल संस्थान के दफ्तर में आ धमके और अधिकारियों को घेरकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। काफी देर के हंगामे के बाद अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभागीय आश्वासन हवाई साबित हुए तो वह उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शन और घेराव के दौरान अखिलेश टम्टा, सीबू मेहरा, अरूण तिवारी, नवीन चंद्र, दिनेश कुमार, योगेंद्र अधिकारी, प्रेमा देवी, रजनी आर्या, आशा देवी, भावना देवी, आयशा, लीला देवी आदि मौजूद रहे।