ओमिक्रॉन को लेकर अयोध्या मंडल में अलर्ट, टीकाकरण में तेजी की कवायद

ओमिक्रॉन को लेकर अयोध्या मंडल में अलर्ट, टीकाकरण में तेजी की कवायद

अयोध्या।  कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अयोध्या मंडल के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किये गए हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण में तेजी लाने और अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किये जाने के भी आदेश दिए। एमपी अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि कोरोना …

अयोध्या।  कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अयोध्या मंडल के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किये गए हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण में तेजी लाने और अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किये जाने के भी आदेश दिए।

एमपी अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के देखते हए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग कर बचाव करें। साथ ही जिन व्यक्तियों ने अभी तक अपना पहला डोज नहीं लगवाया है वह तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केद्रिं में जाकर टीकाकरण करवाएं, जिन व्यक्तियों की दूसरी डोज की अवधि पूर्ण हो रही है वह भी समय पर दूसरी डोज लेकर टीकाकरण अभियान को पूर्ण करने में सहयोग करें।

मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपदों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नियमित जांच करें और यदि जांच में उसकी रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त होती है तो उसके उपचार की व्यवस्था करें। साथ ही मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर लोगों की टेस्टिंग और टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए।

दंगल में अयोध्या और हनुमानगढ़ी के पहलवानों का रहा दबदबा

सलोन क्षेत्र के ग्राम सभा ख़्वाजापुर में स्थित रोशन शाह व बस्ती बाबा के उर्स मेले में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों की कुश्ती देख दर्शकों में रोमांच पैदा हो गया। दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी अयोध्या व हनुमान गढ़ी के पहलवानों ने अपना वर्चस्व कायम रखा। अयोध्या के पहलवान अजीतदास ने बनारस के पहलवान अंकित को हराकर ख़्वाजापुर के दंगल प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम रखा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-रायबरेलीः दंगल में अयोध्या और हनुमानगढ़ी के पहलवानों का रहा दबदबा