रायबरेलीः दंगल में अयोध्या और हनुमानगढ़ी के पहलवानों का रहा दबदबा

रायबरेलीः दंगल में अयोध्या और हनुमानगढ़ी के पहलवानों का रहा दबदबा

रायबरेली। सलोन क्षेत्र के ग्राम सभा ख़्वाजापुर में स्थित रोशन शाह व बस्ती बाबा के उर्स मेले में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों की कुश्ती देख दर्शकों में रोमांच पैदा हो गया। दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी अयोध्या व हनुमान गढ़ी के पहलवानों ने अपना वर्चस्व कायम रखा। अयोध्या के पहलवान अजीतदास ने …

रायबरेली। सलोन क्षेत्र के ग्राम सभा ख़्वाजापुर में स्थित रोशन शाह व बस्ती बाबा के उर्स मेले में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों की कुश्ती देख दर्शकों में रोमांच पैदा हो गया। दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी अयोध्या व हनुमान गढ़ी के पहलवानों ने अपना वर्चस्व कायम रखा। अयोध्या के पहलवान अजीतदास ने बनारस के पहलवान अंकित को हराकर ख़्वाजापुर के दंगल प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम रखा।

बांदा के मशहूर पहलवान काली घटा ने नई दिल्ली के पहलवान राजेश को समय से पूर्व चित कर दिया।इस कुश्ती पर दर्शकों ने जमकर इनामों की बौछार की। इसी तरह दूसरे राज्यों व जिलों से आये पहलवान संजय दास, हैप्पी, राजा कुरेशी, नागेन्द्रा, भूकम्प सिंह आदि ने पहलवानों ने अपने विरोधी पहलवानों को परास्त कर जीत अपने नाम हासिल की।

अखाड़े में अयोध्या, राजस्थान, बनारस, दिल्ली, बिहार, नेपाल के नामी गिरामी पहलवानों ने अपना दाव पेंच दिखाये।पूर्व प्रधान व मेला प्रबंधक सरवर शेख ने आये हुये पहलवानों का आभार व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया। रेफरी काली घटा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए चला अभियान, फिर से करने पर कटेगा चालान

गर पंचायत सलोन में गुरुवार को सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चला। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी के साथ कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान नगर पंचायत प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले फुटकर व्यापारियों व अन्य अतिक्रमणकारियों को ताकीद कराया कि आज तो अतिक्रमण हटाया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-रायबरेली: सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए चला अभियान, दी गई ये चेतावनी