अग्निपथ योजना केंद्र सरकार का अविवेकी निर्णय : शैलजा

अग्निपथ योजना केंद्र सरकार का अविवेकी निर्णय : शैलजा

सिरसा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा है कि अग्निपथ योजना केंद्र सरकार का अविवेकी तथा उतावलेपन में उठाया गया कदम है और अग्निपथ के तहत सेना में भर्ती युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा यहां पार्टी नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के …

सिरसा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा है कि अग्निपथ योजना केंद्र सरकार का अविवेकी तथा उतावलेपन में उठाया गया कदम है और अग्निपथ के तहत सेना में भर्ती युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा यहां पार्टी नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि इस योजना के विरोध में देश का युवा आंदोलन पर उतारू है तथा आगजनी हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंसा और आगजनी की पक्षधर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक गलत नीति है और इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ने की अग्निपथ योजना की आलोचना, कहा युवाओं के जीवन, महत्वाकांक्षाओं से खिलवाड़ करना गलत

ताजा समाचार