हिंसा के बाद सहारनपुर में अब तक 54 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, SSP ने कहा- गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी

हिंसा के बाद सहारनपुर में अब तक 54 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, SSP ने कहा- गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी

सहारनपुर। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बगैर अनुमति जुलुस निकालने और उत्तेजनापूर्ण नारेबाजी करने वालों पर कानून का शिंकजा कसता जा रहा है। पुलिस प्रशासन पिछले 24 घंटों में इस सिलसिले में 54 लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून …

सहारनपुर। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बगैर अनुमति जुलुस निकालने और उत्तेजनापूर्ण नारेबाजी करने वालों पर कानून का शिंकजा कसता जा रहा है। पुलिस प्रशासन पिछले 24 घंटों में इस सिलसिले में 54 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। इस संबंध में कल तक 45 गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। अभी तक कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बगैर इजाजत प्रदर्शन के मामले में ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज व वीडियो रिकार्डिंग से नारेबाजी करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोई विरोध करना है तो वह अपना विरोध मैजिस्ट्रेट को या संबंधित थाने पर जाकर ज्ञापन के माध्यम से दर्ज करा सकता है।

गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिये गया बयान के बाद तीन जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा भड़की थी जिसे सुरक्षा बलों ने काबू कर लिया था।

पुलिस ने कल यानी शुक्रवार को एहतियात के तौर पर जुमे की नमाज के दौरान खासे सुरक्षा इंतजाम किये थे मगर प्रयागराज,सहारनपुर, मुरादाबाद और फिरोजबाद में नारेबाजी और पथराव की कुछ एक घटनाये हुयी। इस सिलसिले में पुलिस ने अब तक पूरे प्रदेश में 227 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार