जवान गया बर्थडे मनाने, चोरों ने खंगाल दिया घर

जवान गया बर्थडे मनाने, चोरों ने खंगाल दिया घर

हल्द्वानी, अमृत विचार : बुआ के घर बर्थडे मनाने गए सेना के जवान के बंद घर में चोरों ने सेंध लगा दी। जवान परिवार समेत लौटा तो घर अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोर सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो चुके थे। जवान की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।  

  भगवानपुर वसुंधरा विहार मुखानी निवासी अशोक कुमार पुत्र हरिराम सेना में कार्यरत हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा, बीती 6 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ बुआ के घर पर आयोजित जन्मदिन समारोह में गया था। इस बीच चोर दरवाजे पर लगे ताले तोड़ घर दाखिल हो गए और अलमारी से रखी एक तोले की सोने की अंगूठी, चांदी के पाजेब, बिच्छू, 300 ग्राम चांदी के आभूषण के अलावा 10 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। इसके अलावा सेना का पहचान पत्र भी गुम हो गया। पीड़ित सेना के जवान ने पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर लिया गया है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी के जरिये आरोपियों की शिनाख्त और तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज