बरेली: कंप्यूटर कोचिंग जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बरेली: कंप्यूटर कोचिंग जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बरेली। यूपी के बरेली जनपद में साइकिल से कंप्यूटर कोचिंग जा रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को …

बरेली। यूपी के बरेली जनपद में साइकिल से कंप्यूटर कोचिंग जा रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

क्या है मामला ?
मृतक छात्रा की पहचान 15 वर्षीय शोभा के रूप में हुई है। शोभा बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव शाहपुर बनियान की रहने वाली थी। मृतक छात्रा के परिजनों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 11 शोभा कंप्यूटर कोचिंग के लिए साइकिल से फरीदपुर जा रही थी। तभी रास्ते में कंजा मजार के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे शोभा साइकिल से लेकर गिर गई और उसके ऊपर से ट्रक चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही मृतक छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया और आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।