आवास विकास की 254 वीं बोर्ड बैठक आज, खाली फ्लैट की कीमतों पर परिषद दे सकता है छूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की 254 वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को महात्मा गांधी मार्ग स्थित आवास विकास मुख्यालय के नवीन सभागार में होगी। बैठक में अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, उपाध्यक्ष सहित आवास आयुक्त अजय चौहान एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में परिषद की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैट्स …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की 254 वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को महात्मा गांधी मार्ग स्थित आवास विकास मुख्यालय के नवीन सभागार में होगी। बैठक में अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, उपाध्यक्ष सहित आवास आयुक्त अजय चौहान एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बैठक में परिषद की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैट्स को बेचने के लिए कीमत में छूट पर निर्णय सकता है। खाली सम्पत्तियों को बेचने के लिए परिषद में ई नीलामी व्यवस्था लागू कर सकता है। हाल ही में यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बीच उत्तराखंड की जमीन के निस्तारण पर चर्चा के बाद परिषद उत्तराखंड में अपनी योजना को समाप्त करने पर निर्णय ले सकता है।
इसके अलावा परिषद की योजनाओं में सामुदायिक केंद्रो, कल्याण मंडप और कन्वेंशन सेंटर को निजी संस्थाओं को लीज पर देने के फैसले पर मुहर लग सकती है।
लखनऊ: राशन की दुकानों पर सर्वर हुआ डाउन, कार्डधारक परेशान
मुफ्त राशन वितरण के दूसरे दिन भी सर्वर ने परेशान किया। सोमवार सुबह 10 बजे राजधानी में कई उचित दर राशन दुकानों पर ई पॉश मशीनें नहीं चलीं। इसकी सूचना मिलते ही एनआईसी ने सर्वर में तकनीकी दिक्कत दूर करी। जिसके बाद राशन वितरण व्यवस्था पटरी पर लौटी। प्रदेश की 80 हजार राशन दुकानों से रविवार से राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन वितरण के साथ रिफाइंड, चना दाल और नमक का भी वितरण शुरू किया गया था। पहले दिन प्रदेश भर में कई राशन दुकानों पर सर्वर डाउन था।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- लखनऊ: राशन की दुकानों पर सर्वर हुआ डाउन, कार्डधारक परेशान