यामाहा ने पेश किया नया स्कूटर एरॉक्स 155, जानिए क्या है कीमत और खासियत

यामाहा ने पेश किया नया स्कूटर एरॉक्स 155, जानिए क्या है कीमत और खासियत

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने मंगलवार को देश में अपना नया 155 सीसी का स्कूटर मॉडल एरॉक्स- 155 पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.29 लाख रुपये है। जापान की दोपहिया कंपनी ने अपनी 155 सीसी की बाइक वाईजेडएफ-आर15 का उन्नत संस्करण भी पेश किया है। इसकी कीमत 1.67 लाख रुपये से शुरू …

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने मंगलवार को देश में अपना नया 155 सीसी का स्कूटर मॉडल एरॉक्स- 155 पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.29 लाख रुपये है। जापान की दोपहिया कंपनी ने अपनी 155 सीसी की बाइक वाईजेडएफ-आर15 का उन्नत संस्करण भी पेश किया है। इसकी कीमत 1.67 लाख रुपये से शुरू होती है।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, ”’कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर श्रेणी में कई रोमांचक उत्पाद पेश किए हैं। एरॉक्स 155 इस मामले में एक महत्वपूर्ण मॉडल है। इसका विकास यामाहा आर डीएनए की तर्ज पर किया गया है।”

एरॉक्स-155 में 155 सीसी का इंजन लगा है और इसकी अधिकतम शक्ति 15 पीएस की है। शितारा ने कहा, ”मुझे भरोसा है कि एरॉक्स 155 को उपभोक्ता स्वीकार करेंगे। इसे देश में एक नया मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर की श्रेणी तैयार होगी।” कंपनी ने कहा कि वाईजेडएफ-आर15 में पहली बार कई फीचर जोड़े गए हैं। यह बाइक सितंबर के अंत तक कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।