पीलीभीत: दूसरे दिन भी जारी फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार, किया प्रदर्शन, देखें Video

पीलीभीत, अमृत विचार। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई ना होने को लेकर शनिवार को भी फार्मासिस्टों ने कार्य बहिष्कार जारी रखा। फार्मासिस्ट के कार्य न करने से पूरे जिले में दवा वितरण सहित अन्य कार्य प्रभावित रहे। महिला अस्पताल और पुरुष अस्पताल में दवा वितरण कक्ष में ताला लगा होने से मरीज परेशान …
पीलीभीत, अमृत विचार। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई ना होने को लेकर शनिवार को भी फार्मासिस्टों ने कार्य बहिष्कार जारी रखा। फार्मासिस्ट के कार्य न करने से पूरे जिले में दवा वितरण सहित अन्य कार्य प्रभावित रहे। महिला अस्पताल और पुरुष अस्पताल में दवा वितरण कक्ष में ताला लगा होने से मरीज परेशान रहे।
पीलीभीत: सीएमओ बोले- जूता निकालकर यहीं मारूंगा, फार्मासिस्ट बेहोश, देखें VIDEO
वहीं, जिला अस्पताल पहुंचकर फार्मासिस्ट ने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी भी की। जमुनिया के फार्मासिस्ट के साथ बदसलूकी करने की घटना को लेकर जिले में डीपीए के बैनर तले सभी फार्माासिस्ट विरोध जता रहे हैं।
पीलीभीत सीएमओ डॉ. आलोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शनिवार को भी फार्मासिस्टों ने कार्य बहिष्कार जारी रखा।@Dmpilibhit @brajeshpathakup pic.twitter.com/SLLcQF8IDh
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) August 6, 2022
सीएमओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर अलग-अलग तरीकों से विरोध किया जा रहा है। डीपीए का कहना है कि जब तक सीएमओ पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: वार्ता को बुला रहे सीएमओ, फार्मासिस्ट तैयार नहीं, धरना प्रदर्शन जारी
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: पीएचसी जमुनिया का निरीक्षण करने आए सीएमओ, बोले- जूता निकालकर यहीं मारूंगा