Women’s Asia Cup 2022 : टीम इंडिया ने 7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को आठ विकेट से हराया
सिलहट। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को श्रीलंकाई टीम को आठ विकेट से बुरी तरह हराया है। श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है, जबकि बड़ी बात ये है कि अब तक एशिया कप के …
सिलहट। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को श्रीलंकाई टीम को आठ विकेट से बुरी तरह हराया है। श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है, जबकि बड़ी बात ये है कि अब तक एशिया कप के आठ ही सीजन हुए हैं। यानी एक सीजन छोड़कर हर बार भारतीय टीम ही चैम्पियन रही है। एक सीजन बांग्लादेश ने पिछली बार ही जीता था।
CHAMPIONS ?
Congratulations to India on their 7th Women's Asia Cup triumph ?#WomensAsiaCup2022 | Scorecard: https://t.co/KKwY2tz2Pb | ? @ACCMedia1 pic.twitter.com/7U15d7ibT3
— ICC (@ICC) October 15, 2022
रेणुका सिंह ने झटके तीन विकेट
आपको बता दें कि श्रीलंका ने भारत को 20 ओवर में 66 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह महिला एशिया कप का आठवां आयोजन था, जबकि भारत की यह सातवीं जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार एकदिवसीय प्रारूप में जीता है, जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में विजय हासिल की है। भारत की जीत की नींव रखने के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लेकर श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया।
????. ?. ???! ? ?
Clinical performance from #TeamIndia as they beat Sri Lanka to win the #AsiaCup2022 title! ? ? #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/r5q0NTVLQC
? Courtesy: Asian Cricket Council pic.twitter.com/C61b4s1Hc2
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारत को 66 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने के प्रयास में शेफाली वर्मा (05) और जेमिमाह रॉड्रिगेज़ (02) आउट हो गईं। लेकिन, स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी करके भारत को आसान जीत दिलाई। स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 51 रन बनाए जबकि हरमनप्रीत ने 14 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 11 रन का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : मैदान पर भारत-पाक खिलाड़ी एक दूसरे से मिलने पर क्या बातें करते हैं?, रोहित-बाबर ने दिए दिलचस्प जवाब