सर्वेक्षण करा लाभार्थियों को दिलाएंगे आवास व शौचालय : मेयर

सर्वेक्षण करा लाभार्थियों को दिलाएंगे आवास व शौचालय : मेयर

अयोध्या। नगरीय क्षेत्र की मलिन बस्तियों में गुरुवार को उड़ान यूपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम जनौरा की मलिन बस्ती में पहुंचे मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रयासरत है। सरकार सबके सर्वांगीण विकास के लिए …

अयोध्या। नगरीय क्षेत्र की मलिन बस्तियों में गुरुवार को उड़ान यूपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम जनौरा की मलिन बस्ती में पहुंचे मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रयासरत है। सरकार सबके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मेयर ने कहा कि किसी कारणवश जिन वंचित लोगो को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय नहीं मिल पाया है उन सभी का जल्द सर्वेक्षण कराकर प्रधानमंत्री आवास और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नगर निगम में लगे अधिकारी, कर्मचारी क्रियाशील रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र की 15 मलिन बस्तियों को चिन्हित करके स्वास्थ्य, स्वरोजगार, बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, कुपोषण मुक्त परिवार व स्वच्छता जागरूकता हेतु स्वास्थ्य विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, श्रम विभाग, यूनिसेफ, बाल विकास और पुष्टाहार सभी के सहयोग से मलिन बस्तियों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती महिलाओं को फल की टोकरी प्रदान की गई और 6 माह के जो शिशु थे उनको अन्नप्राशन कराया गया। विभिन्न पोस्टरों और नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से मलिन बस्ती के नागरिकों को जागरूक करने के भी कार्यक्रम संपादित किए गए। पार्षद प्रतिनिधि जनौरा राकेश सिंह, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, सहायक नगर आयुक्त डॉ. अंकिता शुक्ला व जनसंपर्क अधिकारी रामकिशोर यादव सहित बड़ी तादाद में महिलाएं और नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-ओमिक्रॉन को लेकर अयोध्या मंडल में अलर्ट, टीकाकरण में तेजी की कवायद