बरेली से मुंबई-बेंगलुरू की उड़ान का इंतजार खत्म, इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल

बरेली, अमृत विचार। बरेली से बेंगलुरू और मुंबई के लिए उड़ान का इंतजार खत्म हो गया। रक्षा मंत्रालय से लेकर एयरफोर्स के मुख्यालय से उड़ान शुरू कराने की अनुमति मिलने के बाद इंडिगो ने बुधवार को शेड्यूल जारी कर दिया। 12 अगस्त से इंडिगो की 180 सीटर एयरबस मुंबई से बरेली और बरेली से मुंबई के …
बरेली, अमृत विचार। बरेली से बेंगलुरू और मुंबई के लिए उड़ान का इंतजार खत्म हो गया। रक्षा मंत्रालय से लेकर एयरफोर्स के मुख्यालय से उड़ान शुरू कराने की अनुमति मिलने के बाद इंडिगो ने बुधवार को शेड्यूल जारी कर दिया। 12 अगस्त से इंडिगो की 180 सीटर एयरबस मुंबई से बरेली और बरेली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। 14 अगस्त को बेंगलुरू से बरेली और बरेली से बंगलुरू उड़ेगी। उड़ान शुरू कराने को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारी शुरू हो गयी हैं। इंडिगो ने बेंगलुरू और मुंबई के लिए किराया भी निर्धारित कर दिया है। एयरलाइंस से जुड़ी गोआईबीओ और मेक माइक ट्रिप की ऑनलाइन वेबसाइट से टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है। 30 जुलाई को इंडिगो की टीम बरेली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी।
- 3699 रुपया बरेली-मुंबई किराया
- 4599 रुपया बरेली-बेंगलुरू किराया
यहां जानें सप्ताह में कौन से दिन कहां के लिए फ्लाइट
जारी शेड्यूल के अनुसार बरेली-मुंबई फ्लाइट सप्ताह में रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी। बरेली से बेंगलुरू के लिए सप्ताह में शनिवार, सोमवार और बुधवार को फ्लाइट उड़ेगी। एक ही दिन में फ्लाइट का आना-जाना रहेगा।
बेंगलुरू और मुंबई फ्लाइट की टाइमिंग का शेड्यूल
12 अगस्त को इंडिगो की फ्लाइट नंबर 0828 मुंबई से सुबह 9.25 बजे उड़ान भरकर बरेली एयरपोर्ट पर 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर 5304 दोपहर में 12.30 बजे उड़ान भरकर 2.40 बजे मुंबई पहुंचेगी। 14 अगस्त को बेंगलुरू से फ्लाइट नंबर 6521 सुबह 8.40 बजे उड़ान भरकर 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट नंबर 6522 बरेली एयरपोर्ट से 12.30 बजे उड़कर दोपहर बाद 3.20 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।
ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए टिकट की बुकिंग शुरू
निदेशक एयरपोर्ट राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इंडिगो ने मुंबई और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया है। किराया निर्धारित करने के संबंध में ऑफीशियल पत्र उन्हें नहीं मिला है लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है। 30 जुलाई को इंडिगो की टीम एयरपोर्ट पहुंचकर कामकाज संभालेगी। तैयारियां शुरू हो गयीं हैं।
यह भी पढ़ें: अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना नए अधिवक्ता दाखिल नहीं कर सकते मुकदमा