Vivo का Vivo V25 5G जल्द होगा लॉन्च, कई धांसू फीचर्स से होगा भरपूर, जानें स्पेसिफिकेशन
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल वीवो ने वीवो वी25 5जी के लॉन्च के साथ ही भारत में अपने 5जी स्मार्टफोन की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। वीवो वी25 में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन और 8 जीबी की रैम …
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल वीवो ने वीवो वी25 5जी के लॉन्च के साथ ही भारत में अपने 5जी स्मार्टफोन की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। वीवो वी25 में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन और 8 जीबी की रैम होगी। बता दें इस फोन के भारत में रिलीज से पहले वीवो ने कंपनी ने वीवो वी25 5जी स्मार्टफोन के दो टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इसमें से एक टीजर पर फ्लिपकार्ट के वेबपेज का लिंक दिया गया है। जिससे ये साफ हो जाता है कि इस फोन को भारत में फ्लिपकार्ट पर ही जारी किया जाएगा।
हालांकि कंपनी ने अभी तक वीवो वी25 5जी की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। वहीं कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ स्पेशल में से एक होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो वी25 5जी को सर्फिंग ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन का रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिज़ाइन केवल सर्फिंग ब्लू रंग विकल्प में पेश किया जाएगा।
वीवो वी25 5जी के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी25 5जी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, चीनी कंपनी वीवो ने इसकी घोषणा की है। वीवो ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस को भी टीज किया है। बता दें ये फोन 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस होगा, जबकि रियर पैनल में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन होगा। इसमें कंपनी का ‘एक्सटेंडेड रैम’ फीचर भी दिया जाएगा। वीवो वेबसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC होगा।
4,500mAh की बड़ी बैटरी
वीवो इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मैन सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा। साथ ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन में एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी।
ये भी पढ़ें- एपल वॉच सीरीज 7 और एपल वॉच सीरीज 8 में कौन है बेहतर? जानें