बूथों पर जाकर मतदाता सूचियों का अवलोकन करें पदाधिकारी : छत्रपाल

बूथों पर जाकर मतदाता सूचियों का अवलोकन करें पदाधिकारी : छत्रपाल

सीतापुर। सपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुरोध पर निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक से पांच दिसम्बर तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान और बढ़ा …

सीतापुर। सपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुरोध पर निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक से पांच दिसम्बर तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान और बढ़ा दिया है।

2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी अपने–अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूचियों का अवलोकन करें और छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। इसके लिए जिलाध्यक्ष ने संगठन के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों को अपने सभी संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने मतदेय स्थल व बूथों पर जाकर 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के नाम संबंधित प्ररूपों में भर कर वोट बढ़वाने का काम करें।

इस मौके पर विधायक हरगोविंद भार्गव, पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक मनीष रावत, पूर्व विधायक राधेश्याम जयसवाल, अफजाल कौसर ने भी अपने विचार रखे। बैठक में जयसिंह यादव, विजय वर्मा, चित्रकेश यादव, शब्बीर खां, लालसिंह यादव, विद्यासागर यादव, प्रवीन सैनी, दीपक शुक्ला, शंकर लाल यादव आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भाजपा सरकार किसान विरोधी है : संदीप कश्यप

मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रजा के निर्देश पर लखीमपुर खीरी मे मारे गये किसानों की घटना के तीन माह पूरे होने के बाद भी उन्हें न्याय न मिलने पर मुलायम यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने किसान स्मृति दिवस मनाया। मूलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष संदीप कश्यप के नेतृत्व मे यूथ कार्यकर्ताओं ने मृतक किसानों के नाम पर दीप जलाकर उन्हें, श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: सदस्यता कैंप लगाकर बनाए गए भाजपा के सदस्य

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे