Video: पाकिस्तान के Chand Nawab 2.0 ने की जान की बाजी लगाकर धांसू रिपोर्टिंग

Video: पाकिस्तान के Chand Nawab 2.0 ने की जान की बाजी लगाकर धांसू रिपोर्टिंग

कराची। पाकिस्तान में बाढ़ के पानी में गर्दन तक डूबकर रिपोर्टिंग करते एक पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्रकार बोल रहा है कि पानी का बहाव तेज़ होता जा रहा है…अचानक यह बरसाती नाला आ गया था…जिसकी वजह से मैं फंस गया। गौरतलब है, पाकिस्तान में बाढ़ से 1,130 से अधिक …

कराची। पाकिस्तान में बाढ़ के पानी में गर्दन तक डूबकर रिपोर्टिंग करते एक पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्रकार बोल रहा है कि पानी का बहाव तेज़ होता जा रहा है…अचानक यह बरसाती नाला आ गया था…जिसकी वजह से मैं फंस गया। गौरतलब है, पाकिस्तान में बाढ़ से 1,130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान के चांद नवाब तो आप सबको याद होंगे ही। अनोखे अंदाज में रिपोर्टिंग कर वो लोगों का दिल जीतते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिन्हें पाकिस्तान से लेकर दुनियाभर के यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में एक और पत्रकार का वीडियो (Trending Video) सामने आया है, जिसे लोग चांद नवाब 2.0 कह रहे। जिसने सोशल मीडिया का माहौल बदल दिया है। क्योंकि, इस बार पत्रकार पानी के अंदर से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। लोगों को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और बार-बार इसे देख रहे हैं।

दरअसल, भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी बाढ़ का कहर जारी है। रिपोर्टर अपने-अपने अंदाज में बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने भी अलग अंदाज में बाढ़ की रिपोर्टिंग की है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं रिपोर्टर की गर्दन तक पानी आ चुका है। पत्रकार ने किसी तरह माइक संभाल रखा है और लगातार रिपोर्टिंग किए जा रहे हैं। रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार ने जान की बिल्कुल परवाह नहीं की और लोगों को नजारों से रू-ब-रू कराते रहे।

अनुराग अमिताभ नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, खतरनाक, डेडली, किलर पाकिस्तानी रिपोर्टिंग.. पाकिस्तान में बाढ़ आ गई है और न्यूज चैनल, आर्मी व इमरान खान इससे बेकाबू हो गए हैं। ये सभी कुछ भी कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें : Man of Hole Dies: दुनिया के सबसे अकेले शख्स की मौत, 26 साल तक जंगल में रहा