Viral Video : ईरान की यूनिवर्सिटी में बगावत! हिजाब के विरोध में लड़की ने उतार दिए कपड़े...सड़क पर घूमती दिखी
नई दिल्ली। ईरान में हिजाब और ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम है। कपड़ों पहनने को लेकर महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं। इसी के खिलाफ इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने बीच सड़क पर अपने कपड़े उतारकर विरोध जताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कपड़े उतारकर सड़क पर घूम रही है। लड़की को इस हरकत के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
When Iranian police attacked a girl at Tehran University for not following the hijab rule, she removed her clothing and sat in protest. She has since been arrested by IRGC intelligence and taken to an unknown location.
— Habib Khan (@HabibKhanT) November 2, 2024
pic.twitter.com/VT17RGIc5M
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को एक महिला ने ईरानी विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है।यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था।
हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि महिला ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए जानबूझकर कपड़े उतारे थे। गिरफ्तार किए जाने के बाद लड़की के साथ क्या हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
In Iran, a student harassed by her university’s morality police over her “improper” hijab didn’t back down. She turned her body into a protest, stripping to her underwear and marching through campus—defying a regime that constantly controls women’s bodies. Her act is a powerful… pic.twitter.com/76ekxSK7bI
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) November 2, 2024
आपको बता दें कि सितंबर 2022 में ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने महसा अमीनी नाम की एक लड़की को हिजाब के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद में उस लड़की की मौत हो गई थी। ईरान पुलिस पर आरोप लगे कि उन्होंने महसा की 'कस्टोडियल हत्या' की है। फिर ईरान में लगभग पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए। महिला प्रदर्शनकारियों ने अपने सिर के स्कार्फ को हटाकर और कुछ मामलों में जलाकर सरकार का आदेश मानने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढे़ं : मेरी मां ने मुझे और मेरी बहन को हमारी विरासत की सराहना और सम्मान करना सिखाया : कमला हैरिस