वाहन सीज : मिट्टी की अवैध खनन करते पकड़े गए आधा दर्जन ट्रैक्टर

वाहन सीज : मिट्टी की अवैध खनन करते पकड़े गए आधा दर्जन ट्रैक्टर

अमृत विचार, चित्रकूट। मानिकपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरहट में प्रभारी तहसीलदार विवेक कुमार ने सरकारी जमीन से मिट्टी खनन करने के आरोप में आधा दर्जन ट्रैक्टर पकड़े। इनको कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। खनिज विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई । उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की …

अमृत विचार, चित्रकूट। मानिकपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरहट में प्रभारी तहसीलदार विवेक कुमार ने सरकारी जमीन से मिट्टी खनन करने के आरोप में आधा दर्जन ट्रैक्टर पकड़े। इनको कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। खनिज विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई ।

उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि सरहट में खंभेश्वर नाथ स्थान के पास से कई दिनों से मिट्टी का बड़े पैमाने में अवैध खनन किया जा रहा है। इसे पास में बन रहे एक स्कूल में ठेकेदार द्वारा ले जाया जा रहा है।

इस पर नायब तहसीलदार विवेक कुमार को मौके पर भेजा गया। मौके से पांच मिट्टी से भरे व एक खाली ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इनके चालकों के पास न तो कोई परमिशन थी और न रॉयल्टी दी गई थी। सभी को चालकों के साथ मानिकपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आवश्यक कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:- पीलीभीत: अवैध खनन के मामले में कर दिया खेल, पकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ी