Bareilly: सोशल मीडिया पर पत्नी ने लगाया ऐसा स्टेटस... पति ने कर ली आत्महत्या, जानें पूरा मामला

बरेली,अमृत विचार: गृह क्लेश से तंग आकर युवक ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने युवक की पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है। कहा कि युवक की पत्नी का भाई पुलिस में है। उसका दबाव बनाकर वह प्रताड़ित करती थी।
इज्जतनगर में आकांक्षा एंक्लेव के सामने मुंशीनगर में रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि उसके भाई राज का विवाह 21 अप्रैल 2024 को शाहजहांपुर की युवती के साथ हुआ था। शादी के बाद से राज की पत्नी उसे परेशान करने लगी थी। 10 दिन पूर्व राज के ससुर, मां और भाई उसकी पत्नी को शाहजहांपुर ले गए।
7 अप्रैल को वह राज के साथ उसकी पत्नी को बुलाने गया, तब ससुराल वालों ने अभद्रता की और पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद बहू बरेली आई और अपने पुलिसकर्मी भाई के साथ महिला थाना में जाकर शिकायत की थी।
शिकायत के बाद इंस्टाग्राम पर की पोस्ट
राज की पत्नी ने मंगलवार को महिला थाने में शिकायत के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी। इसमें वह साइड से खड़ी है। वहीं सलाखों के पीछे राज खड़ा दिख रहा है। पोस्ट पर राज की पत्नी ने लिखा कि- मैंने अपने पति पर केस कर दिया, 10.30 बजे तक वह जेल में होगा। नीचे लिखा है महिला थाना बरेली।
सुरेश ने बताया कि पत्नी की हरकतों की वजह से उसका भाई अवसाद में आ गया और आत्महत्या कर ली। सुरेश ने थाना इज्जतनगर में राज की पत्नी, ससुर, सास, दो साले, साली और साढ़ू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
पति पत्नी के बीच घरेलू कलह था, जिससे परेशान होकर युवक ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। युवक के परिजनों की ओर से थाना इज्जतनगर में तहरीर दी गई है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी- अजय कुमार, सीओ थर्ड
ये भी पढ़ें- Bareilly: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, CA का बेटा समेत 15 गिरफ्तार