वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी ने जिस दुकान पर खाया पान, वहां अब आ चुके हैं कई सितारे

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी ने जिस दुकान पर खाया पान, वहां अब आ चुके हैं कई सितारे

लखनऊ। यूपी के बनारस जिले में बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रोड शो के बाद एक पान की दुकान पर पान खाया था। यह दुकान गोपल चौरसिया की ही। ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी नेता ने बनारसी पान का स्वाद चखा है। बनारस में पान की कई मशहूर …

लखनऊ। यूपी के बनारस जिले में बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रोड शो के बाद एक पान की दुकान पर पान खाया था। यह दुकान गोपल चौरसिया की ही। ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी नेता ने बनारसी पान का स्वाद चखा है। बनारस में पान की कई मशहूर दुकानें हैं। इन दुकानों पर सियासत के दिग्गजों ने ही नहीं, बल्कि सिनेमा के सितारों ने भी पान का जायका लिया है।

ऐसी ही एक पान की दुकान है केशव ताम्बूल भण्डार। यह दुकान बनारस के फेमस लंका चौराहे पर है जो कि साल 1966 में खोली गई थी। इस दुकान को राजेन्द्र चौरसिया चलाते हैं। राजेन्द्र ने दुकान में पीएम मोदी के साथ फोटो लगा रखी है। उनका कहना है कि पीएम मोदी ने भी उनके पान का स्वाद चखा है। और अमित शाह भी उनकी दुकान में पान खा चुके हैं।

इस दुकान पर लोग जर्दे वाला पान और मीठा पान बहुत ही चाव के साथ खाते हैं। यहां पान की न्यूनतम कीमत 8 रुपये है और सबसे महंगा पान 25 रुपये का है। बनारसी लोग तो इनके पान के मुरीद हैं ही, लेकिन काशी घूमने आने वाले भी इनका पान खाने आते हैं। राजेन्द्र पान के लिए जर्दा घर पर ही तैयार करते हैं।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पीस कमेटी की बैठक में उपजिला अधिकारी ने किया संबोधित, कहा- जमकर खेले रंग गुलाल लेकिन न करें कहीं पर भी बवाल