उर्फी ने आलिया का यह लुक किया कॉपी, फैंस जमकर कर रहे कमैंट्स

उर्फी ने आलिया का यह लुक किया कॉपी,  फैंस जमकर कर रहे कमैंट्स

मुबंई। गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म में आलिया के लुक को उर्फी जावेद अब कॉपी करती दिख रही है। उर्फी जावेद ने लुक को कापी करने के लिए आल‍िया की तरह सफेद साड़ी, हाथ में लाल-हरे रंग की चूड़‍ियां, गहने, बालों में गजरा लगाया है। और साथ ही साथ उर्फी ने गंगूबाई की आलिया की तरह चाल-ढाल …

मुबंई। गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म में आलिया के लुक को उर्फी जावेद अब कॉपी करती दिख रही है। उर्फी जावेद ने लुक को कापी करने के लिए आल‍िया की तरह सफेद साड़ी, हाथ में लाल-हरे रंग की चूड़‍ियां, गहने, बालों में गजरा लगाया है। और साथ ही साथ उर्फी ने गंगूबाई की आलिया की तरह चाल-ढाल भी कापी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

अपने अलग ही स्टाइल में रहने वाली उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती है। मगर इस बार की उनकी फोटो देखकर उनके लुक की तरह काफी हट लोगो का रिएक्शन देखने को मिला है। लोगों ने उर्फी के इस अवतार को पसंद किया और लिखा ‘पहली बार पूरे कपड़ों में दिखी हो जान.’ एक ने लिखा ‘पहली बार कुछ ढंग का पहना है’। दूसरे ने लिखा ‘आज पहली बार आपको पूरे कपड़े में देखा है’। एक यूजर ने यहां भी उर्फी की चुटकी ली। लिखा ‘घर पे जूते पड़े जो आज साड़ी पहन ली’। एक ने लिखा ‘हाय, आप कपड़ों में कितनी सुंदर लगती हैं’।

अब सोशल मीडिया पर उर्फी के लिए कमेंटस बहार यहां नहीं रुकी कुछ लोगो का कमैंट्स आगे बढ़ते हुए न्यूड कलर के ड्रेस में उर्फी  को ट्रोल करते हुए लिखा गया कि उर्फी ने पिछले दिनों न्यूड कलर की बेहद अजीब आउटफ‍िट पहनी थी। ऑफ-शोल्डर ड्रेस का बॉटम पार्ट में एक तरफ से ऑफ था। इस ड्रेस में उर्फी को जिसने भी देखा उनका खूब मजाक उड़ाया गया अब लगता है गंगूबाई के लुक को कॉपी कर उर्फी ने ट्रोल्स को चुप कराने की कोश‍िश की है।

यह भी पढ़े-बाराबंकी: दरियाबाद रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, बदहाली देख हुए नाराज

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री