बाराबंकी: दरियाबाद रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, बदहाली देख हुए नाराज

बाराबंकी: दरियाबाद रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, बदहाली देख हुए नाराज

बाराबंकी। दरियाबाद रेलवे स्टेशन का शनिवार की सुबह अचानक डीआरएम लखनऊ सुरेश कुमार सपरा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के  दौरान तमाम खामियां मिली है जिनके सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही एलाउंस सिस्टम, अग्निशमन यंत्र खराब मिलने पर नाराजगी जाहिर की। स्टेशन पर आरपीएफ चौकी बनाने व तत्काल टिकट व्यवस्था शुरू करने का आश्वासन …

बाराबंकी। दरियाबाद रेलवे स्टेशन का शनिवार की सुबह अचानक डीआरएम लखनऊ सुरेश कुमार सपरा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के  दौरान तमाम खामियां मिली है जिनके सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही एलाउंस सिस्टम, अग्निशमन यंत्र खराब मिलने पर नाराजगी जाहिर की। स्टेशन पर आरपीएफ चौकी बनाने व तत्काल टिकट व्यवस्था शुरू करने का आश्वासन दिया।

शनिवार की सुबह करीब 9 बजे सैदखानपुर स्टेशन के ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण करते हुए दरियाबाद स्टेशन पर डीआरएम सुरेश कुमार पहुंचे।डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक व टिकट कक्ष पहुंचे। टीम ने निरीक्षण शुरू किया। डीआरएम ने अग्निशमन यंत्र की जांच को निर्देशित किया। तो दोनों एक्सपायर पाए गए। नवंबर में इनकी एक्सपायरी होने पर नाराजगी जताई।

वह निर्माणाधीन कार्य की प्रगति देखी। पार्किंग के साथ ही स्वागतम का गेट लगाने को कहा। डीजल जनरेटर भी चेक कराया। उन्होंने कहा कि स्टेशन काफी पुराना है। दोहरीकरण व इलेक्ट्रिक के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि दो कक्ष आरपीएफ को आवंटित कर चौकी खोलवाई जाएगी। यहां पर ठप तत्काल व्यवस्था भी बहाल कराई जाएगी। इस मौके पर डीसीएम रेखा शर्मा, स्टेशन अधीक्षक विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

पढ़ें- बाराबंकी: ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर युवक की हुई मौत, पुलिस ने शुरू की छानबीन

ताजा समाचार

'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल
चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख 
कासगंज: महिला को धोखा देकर ले गए सोने चांदी के आभूषण और नगदी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
किशोरी के अपहरण व दुराचार के दो दोषियों को 10 साल कठोर कारावास की सजा
मुरादाबाद : कम वसूली पर तहसीलदार कांठ से स्पष्टीकरण लेने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश, डीएम ने कहा- लापरवाही नहीं होनी चाहिए
लखनऊ पहुंचा चौकीदार पिटाई का मामला, SC-ST आयोग ने बरेली के SSP से मांगी रिपोर्ट