गणपति उत्सव कार्यक्रम में CM हिंमत की उपस्थिति में हंगामा, स्टेज पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक
हैदराबाद। गणेश चतुर्थी उत्सव समिति द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिंमत विश्व शर्मा की उपस्थिति में मामूली हंगामा हुआ। दरअसल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे समिति के एक पदाधिकारी के भाषण को व्यक्ति ने बीच में बाधित किया, जिससे विघ्न उत्पन्न हुआ। जानकारी के अनुसार भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति (बीजीयूएस) के …
हैदराबाद। गणेश चतुर्थी उत्सव समिति द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिंमत विश्व शर्मा की उपस्थिति में मामूली हंगामा हुआ। दरअसल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे समिति के एक पदाधिकारी के भाषण को व्यक्ति ने बीच में बाधित किया, जिससे विघ्न उत्पन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति (बीजीयूएस) के महासचिव भगवंत राव शहर के मोजामजाही मार्केट में सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उक्त व्यक्ति ने अचानक माइक को झुकाया और शर्मा की ओर मुड़ गया। उसे राव और अन्य लोगों ने तत्काल मंच से नीचे उतार दिया। इससे वहां मामूली शोरशराबा हुआ। पुलिस अधिकारी उस समय व्यक्ति की पहचान और अन्य जानकारी साझा करने के लिए उपलब्ध नहीं थे।
This is spiritually uplifting. Electrifying atmosphere as a sea of humanity turn out on the streets to bid goodbye to #GanpatiBappa at Bhagyanagar Ganesh Utsav, Hyderabad.
Humbled to see the devotion of tens of thousands for Sri Vighnaharta. May Lord Ganesha keep us all blessed. pic.twitter.com/KxnGkXnx2Z
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 9, 2022
मुख्यमंत्री हिंमत ने शुक्रवार को चारमीनार में लोकप्रिय देवी भाग्य लक्ष्मी मंदिर का दौरा किया और शहर की अपनी यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी बातचीत की। बीजीयूएस गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान शहर में गणेश पंडाल स्थापित करने वाला एक छत्र निकाय है।
बता दें कि यह त्योहार हैदराबाद में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, जिसमें भगवान गणेश की सार्वजनिक पूजा के लिए हजारों पंडाल लगाए जाते हैं। नौ दिनों की पूजा-अर्चना के बाद हजारों की संख्या में गणेश प्रतिमाओं का जल निकायों में विसर्जन किया जाता है।
ये भी पढ़ें- BJP ने किया बड़ा फेरबदल, बिहार के प्रभारी बने विनोद तावड़े, इन राज्यों में भी हुआ बदलाव