यूपी: COVID-19 से नवजात की पहली मौत, मां की रिपोर्ट आई निगेटिव

यूपी: COVID-19 से नवजात की पहली मौत, मां की रिपोर्ट आई निगेटिव

औरैया। जिले में कोविड-19 से एक बच्ची की मौत हो गई है और प्रदेश में इस बार कोरोना से यह पहली मौत है। वहीं, 10 दिन पहले ही नवजात का जन्म हुआ था। जानकारी अनुसार बच्ची के फेफड़े में ज्यादा इंफेक्शन था। वहीं, नवजात की मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि, …

औरैया। जिले में कोविड-19 से एक बच्ची की मौत हो गई है और प्रदेश में इस बार कोरोना से यह पहली मौत है। वहीं, 10 दिन पहले ही नवजात का जन्म हुआ था।

जानकारी अनुसार बच्ची के फेफड़े में ज्यादा इंफेक्शन था। वहीं, नवजात की मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि, प्रसव पीड़ा होने पर महिला को सैफई ले जाया गया था।

पढ़ें: बहराइच: इलेक्ट्रिक और मोबाइल की दुकान में हुई डेढ़ लाख की चोरी

जन्म के 10वें दिन शनिवार देर रात बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा जिले में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी भी 17 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। दूसरी डोज 50 फीसदी लोगों को नहीं लगी है।

कोरोना से ही नहीं अब शोहदों से भी महिलाओं को बचायेगा ये ‘स्मार्ट मास्क’, जानें क्या है इसमें खास…

महिला सशक्तिकरण के लिये उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किये गये ‘मिशन शक्ति’ से प्रभावित होकर वाराणसी के श्याम चौरसिया ने एक ऐसा मास्क बनाया है जो न सिर्फ कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगा। बल्कि महिलाओं को छेड़खानी करने वाले शोहदों की कुत्सित नजर से भी बचायेगा। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार चौरसिया की तरफ से विकसित ‘स्मार्ट विमेंस सेफ्टी मास्क’ महिलाओं के लिए ऐसा अचूक हथियार बन गया है। जिसमें लगे डिवाइस को छूते ही लास्ट डायल और पुलिस सहायता केंद्र यानी 112 हेल्पलाइन पर अपने आप कॉल हो जाती है। इसके अलावा आपातकाल में सहायता के लिए जो नंबर डिवाइस में रजिस्टर होगा उस मोबाइल नंबर पर भी मास्क की डिवाइस से कॉल हो जाएगी। कॉल के साथ ही कॉलर की लोकेशन भी हेल्पलाइन को मिल जायेगी। चौरसिया पहले भी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ऐसे ही अन्य उपकरण बना चुके हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….

ताजा समाचार